Friday, December 19

जौनपुर।जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, पंजीकरण प्रक्रिया में सघन निगरानी के निर्देश।

जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, पंजीकरण प्रक्रिया में सघन निगरानी के निर्देश।

जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के पंजीकरण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए ताकि लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

डॉ. दिनेशचंद्र ने बताया कि शासन द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है जिससे प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया सरल और समयबद्ध हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पंजीकरण व्यवस्था पर सघन निगरानी रखी जाए और किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न होने पाए।

टीबी विषयक कार्यशाला में भी की प्रतिभागिता

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित टीबी उन्मूलन कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स) को सामान्य टीबी रोगियों की दवा, प्रचार-प्रसार, प्रबंधन और रोगियों के निकट संपर्क में आने वालों की जांच आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

जिलाधिकारी ने सीएचओ से गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक की स्वास्थ्य प्रक्रियाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सीएचओ वीएचएनडी (विलेज हेल्थ न्यूट्रिशन डे) सत्रों में अनिवार्य रूप से भाग लें और पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। सैम और मैम श्रेणी के कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषणयुक्त जीवन की ओर लाने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

आयुष्मान कार्ड की रफ्तार तेज करने के निर्देश

इस दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में आयुष्मान कार्ड निर्माण की गति धीमी हो गई है जिसे तेज करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि अब तक योजना के तहत कितने मरीजों को लाभ मिल चुका है।

जिलाधिकारी ने अंत में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने और जन समुदाय को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *