
उत्तर प्रदेश 18 जुलाई से पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन की प्रक्रिया शुरू
संजीव सिंह बलिया।लखनऊ।उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी तेज हो गई है। पंचायतीराज विभाग से मंजूरी मिलने के बाद 18 जुलाई से पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। यह प्रक्रिया शहरी क्षेत्रों के विस्तार को ध्यान में रखते हुए की जाएगी, जिससे पंचायत वॉर्डों की सीमाओं में परिवर्तन होना तय है।
सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, 18 से 22 जुलाई के बीच पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण किया जाएगा। इसके आधार पर वॉर्डों का पुनर्गठन किया जाएगा। 23 जुलाई से 28 जुलाई तक वॉर्डों की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन किया जाएगा, ताकि आमजन उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
इस प्रक्रिया के तहत जनता को भी अपनी भागीदारी का अवसर दिया जाएगा। 29 जुलाई से 2 अगस्त तक आमजन से आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। यदि किसी को वॉर्ड सीमांकन या जनसंख्या आंकड़ों में आपत्ति है, तो वे इस अवधि में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया 3 से 5 अगस्त के बीच पूरी की जाएगी। उसके बाद 6 से 10 अगस्त के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस सूची के आधार पर ही पंचायत चुनावों की तैयारी आगे बढ़ेगी।
प्रशासन का कहना है कि परिसीमन की यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और नियमानुसार की जाएगी। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा करें, ताकि पंचायत चुनाव सुचारु रूप से संपन्न हो सकें।

