
नोडल अधिकारी की मौजूदगी में आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की ऊचाई और वजन की हुई जॉच।
शरद बिंद/भदोही।
भदोही,जंगीगंज। बाल विकास परियोजना डीघ क़े अंतर्गत बैरीबीसा समेत 28 आंगनवाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को नामित नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों की ऊंचाई और वजन कराया गया और पोषण क़े बारे में जानकारी भी सम्बंधित को बताया गया। डीघ ब्लॉक की सीडीपीओ ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया।
डीघ सीडीपीओ सरिता मौर्या ने बताया कि इस समय संचारी दस्तक अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा एक साथ अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को संचारी रोग से बचाव के बारे में जानकारी देती हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों का वजन ऊंचाई करते हुए पोषण परामर्श देती है तथा जो स्वयं बच्चे पाए जाते हैं तथा जो बच्चे सैम अति (कुपोषित) पाए जाते हैं उनको पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर उनका समुचित इलाज किया जाएगा ।

