Thursday, December 18

भदोही।भूमाफियाओं द्वारा तालाब की जमीन पर किया जा रहा अतिक्रमण।

भूमाफियाओं द्वारा तालाब की जमीन पर किया जा रहा अतिक्रमण।

शरद बिंद/ भदोही।

दुर्गागंज ।दुर्गागंज बाजार में अति प्राचीन तालाब जिसे शासन द्वारा आदर्श अमृत सरोवर के रूप में चयनित भी कर लिया गया है जिसका कार्य अभी प्रगति पर है राजस्व विभाग की अनदेखी कहा जाए या राजस्व विभाग की सह कहा जाए दुर्गागंज बाजार के विक्रम भोजवाल, सुभाष भोजवाल और विकास भोजवाल के द्वारा तीन शेड के अंदर ही अंदर पक्की दीवाल खड़ा करके कब्जा कर लिया गया है इन लोगों को शासन द्वारा पहले से कई जगहों पर पट्टा भी मिला है फिर भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।इस संबंध में दुर्गागंज बाजार निवासी संतोष कुमार ने मुख्यमंत्री समन्वित एकीकरण प्रणाली(आई जी आर एस) पर शिकायत दर्ज कर अतिक्रमण खाली करने की मांग की है ।इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मसूधी विंध्यवासिनी पांडे से पूछा गया था उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की शिकायत सही है इसके लिए अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और दोषियों को बेदखल भी कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *