Thursday, December 18

जौनपुर।प्राथमिक विद्यालय बंदी के खिलाफ राज्यसभा सांसद संजय सिंह का विरोध प्रदर्शन, सरकार की नीतियों पर साधा निशाना

प्राथमिक विद्यालय बंदी के खिलाफ राज्यसभा सांसद संजय सिंह का विरोध प्रदर्शन, सरकार की नीतियों पर साधा निशाना

 जौनपुर।प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के कारण बंद हो चुके स्कूलों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और बच्चों के बीच नाराज़गी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को सिकरारा ब्लॉक के मीरगंज खास स्थित बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार से बंद स्कूलों को पुनः चालू करने की मांग की।

संजय सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की, “योगी सरकार जहां एक ओर शराब की दुकानें खोल रही है, वहीं दूसरी ओर बच्चों की शिक्षा के मंदिर – प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर रही है। यह दोहरी नीति अब नहीं चलेगी। सरकार पाठशालाएं बंद कर रही है और मधुशालाएं खोल रही है – यह हम नहीं होने देंगे।”

सांसद ने मीरगंज के बंद स्कूल तक बच्चों और ग्रामीणों के साथ पैदल मार्च किया और मीडिया से बातचीत में प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्कूलों का यह मर्जर ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ तोड़ने वाला कदम है, जिससे बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों पर संकट खड़ा हो गया है।

संजय सिंह ने एक छोटे बच्चे को गोद में उठाते हुए सवाल किया, “बताइए, यह बच्चा कैसे हाईवे पार करके ढाई किलोमीटर दूर दूसरे स्कूल में जाएगा? अगर इसके साथ दुर्घटना हो जाती है, तो ज़िम्मेदार कौन होगा – सरकार या प्रशासन?

उन्होंने यह भी बताया कि हाईकोर्ट द्वारा स्कूल मर्जर के खिलाफ दायर याचिका को खारिज किए जाने के फैसले से वे निराश हैं, और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाया जाएगा।

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, बच्चे और आप पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *