
सर्प दंश से नौवर्षीय बालक की ननिहाल में मौत , छाया मातम
आजमगढ़ ।अहरौला थाना क्षेत्र के अबरसन गांव के रहने वाले योगेन्द्र यादव की पत्नी पूजा यादव अपने इकलौते पुत्र प्रांजल यादव 9 वर्ष को लेकर स्कूल की छुट्टी के बाद 15 दिन पहले अपने मायके अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गई थी इसी बीच बीते शनिवार की दोपहर 1:00 बजे इनका बेटा प्रांजल घर से 100 मीटर की दूरी पर रामदरस यादव के घर के पास लगे आम के पेड़ के नीचे गिरे आम को लेने चला गया उसी समय बारिश आ गई और प्रांजल बगल में ही टिन सेट मंडई के अंदर चला गया बारिश से बचने के लिए वहीं अंदर में ही सर्प बैठा हुआ था और प्रांजल को डस लिया इसकी जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो काफी देर हो चुकी थी और 2:00 बजे के बाद इलाज के दौरान मासूम प्रांजल ने दम तोड़ दिया प्रांजल के मौत से उसके ननिहाल में कोहराम मच गया मां पूजा देवी के पैरों तले जमीन मानो खिसक गई हो और बार-बार यही कह रही थी की किस मुंह से मैं अपने ससुराल जाऊंगी और वहां जाकर क्या बताऊंगी उसके ससुराल के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए इसकी सूचना अहरौला पुलिस को दीगई पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए मासूम के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्रांजल कक्षा 4 का छात्र था और घर पर ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था और मां-बाप का इकलौता संतान था
