गौराबादशाहपुर पुलिस ने छेड़छाड़ मामले में दोनों आरोपियों को 15 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
जौनपुर।जिले के थाना गौराबादशाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शौच के लिए गई एक युवती से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य अभियुक्त को 3 घंटे में और सह अभियुक्त को 15 घंटे के अंदर गिरफ़्तार किया गया।
पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, दिनांक 28 जून 2025 को एक अनुसूचित जाति की युवती जब सुबह शौच के लिए खेत की ओर गई थी, तभी चोरसंड निवासी सलमान पुत्र इस्तेयाक और उजैफा पुत्र आज़ाद ने उसे अकेला देखकर अशोभनीय हरकतें कीं और छेड़खानी की। युवती के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों पर मु0अ0सं0 140/25, धारा 75(1), 351(2) BNS और 3(2)(v-a) SC/ST Act के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए पहले आरोपी सलमान पुत्र इस्तेयाक (निवासी बसही, देवगाँव, आज़मगढ़, हालपता चोरसंड) को 28 जून की रात 9:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी उत्तेजित होकर पुलिस से बहस करने लगा, जिसके बाद उसे बल प्रयोग कर पकड़ा गया।
इसके बाद 29 जून की सुबह सह अभियुक्त उजैफा पुत्र आज़ाद (निवासी चोरसंड, थाना गौराबादशाहपुर) को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। वह भी पूछताछ के दौरान वाद-विवाद करने लगा, जिस पर पुलिस ने तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल शिवबदन,समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

