Thursday, December 18

आजमगढ़।बिजली विभाग के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन , लगाए नारे 

बिजली विभाग के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन , लगाए नारे 

 आजमगढ़। अहरौला के मतलूबपुर कस्बे में व्यापारियों ने लगातार बिजली कटौती और जर्जर बिजली व्यवस्था के खिलाफ ग्राम प्रधान प्रेमसागर मोदनवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया प्रेम सागर मोदनवाल ने कहा विगत एक महीने से लगातार मतलूबपुर कस्बे की बिजली व्यवस्था ध्वस्त है और इसी कस्बे से अहरौला कस्बे को भी विद्युत सप्लाई होती है जिसके कारण अहरौला का आधा कस्बा और मतलूबपुर का पूरा कस्बा कई दिनों से अंधेरे में चल रहा है कस्बे में लगा 400 केबी का ट्रांसफार्मर जिसमें पखनपुर ग्राम सभा के साथ विकासखंड कार्यालय परिसर और पूरा कस्बा के साथ-साथ अहरौला का भी आधा कस्बा की विद्युत सप्लाई इसी ट्रांसफार्मर के भरोसे है लगातार कस्बे के लोग विभाग से अस्पताल के पास में ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे हैं और कस्बे का 400 केबीका ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन विभाग के लोग पूरी तरह से अनसुना कर रहे हैं जबकि वर्षों से लगा यह ट्रांसफार्मर के भरोसे ही विद्युत सप्लाई चल रही है तब से अभी तक कस्बे के लोड को भी बढ़ा दिया गया लोगों की कनेक्शन भी बड़े और कमर्शियल कनेक्शन भी कर दिया गया लेकिन विभाग अपना लोड नहीं बढ़ा रहा है और लगातार केवल वसूली कर रहा है और व्यापारियों का शोषण कर रहा है प्रेम सागर मोदनवाल ने कहा एक महीने के अंदर अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन विधुत विभाग के खिलाफ खड़ा किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन विभाग की होगी व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री के खिलाफ भी अपना आक्रोश जताया और कहा कि व्यापारी एक तरफा भाजपा सरकार को मतदान करते हैं फिर भी कहीं से भी वर्तमान सरकार की तरफ से बाजार में कोई भी सुविधा नहीं उपलब्ध कराया गया और कस्बे के अंदर एक भी जनप्रतिनिधियों द्वारा हाई मास्ट लाइट नहीं लगाई गई अहरौला से कप्तानगंजसड़क की हालात पूरी तरह जर्जर है जिसके चलते अहरौला का व्यापार पूरी तरह से खत्म होता जा रहा है इस रास्ते पर आवागमन के लिए लोग कतरा रहे हैं आने वाले समय में मतदान के समय व्यापारी इसका खुलकर विरोध करेंगे और सरकार का विरोध भी करेंगे इस मौके पर अमन जयसवाल रणविजय यादव रामधनी अग्रहरि मोनू मोदनवाल रामदास नूर मोहम्मद मिंटू जायसवाल राहुल सूरज गोलू गुप्ता आदि लोग रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *