Monday, December 15

भदोही।नवागत जिला कृषि अधिकारी कुमारी इरम ने संभाला भदोही का कार्यभार।

नवागत जिला कृषि अधिकारी कुमारी इरम ने संभाला भदोही का कार्यभार।

भदोही जिले के लिए रैक का आवंटन हो जिससे किसानों को मिल सके सही दर और समय पर मिले खाद। बोली कुमारी इरम।

शरद बिंद/ भदोही।

ज्ञानपुर। भदोही जिले के नवागत जिला कृषि अधिकारी कुमारी इरम में कार्यभार संभाला आपको बता दे की कुमारी इरम बलिया जिले से 2018 की पीसीएस बैच की अभ्यर्थी थी 2021 में उनकी जॉइनिंग देवरिया में एसडीओ कृषि विभाग में हुई थी भदोही जिले में कई महीनों से जिला कृषि अधिकारी का पद खाली चल रहा था जिसके क्रम में देवरिया से उनका प्रमोशन कर भदोही में जिला कृषि अधिकारी बनाया गया ।अमर उजाला की बातचीत में जिला कृषि अधिकारी कुमारी इरम ने बताया कि हमारी प्राथमिकता किसानों को शासन द्वारा सुविधाओं का पूरा लाभ मिले। रैक का आवंटन हो जिससे किसानों को समय पर उचित दर पर खाद मिल सके। किसानों को दुकानों से सही बी और खाद सही दर पर मिले रहेगी हमारी प्राथमिकता में इसके अलावा अधिकारियों कर्मचारियों से जिले में आई किसानों के लिए का खरपतवार नाशी और दवा का विवरण कर्मचारियों से लिया और कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *