Tuesday, December 16

झारखंड (रांची)अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रद्धानंद बाल विद्या मंदिर, कमरे में आयोजित हुआ विशेष योग कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रद्धानंद बाल विद्या मंदिर, कमरे में आयोजित हुआ विशेष योग कार्यक्रम

रांची। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को महिला कल्याण विभाग, आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा श्रद्धानंद बाल विद्या मंदिर में एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली से पधारी महिला कल्याण विभाग की केंद्रीय सचिव अवधूतिका आनंद दानव्रता आचार्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में उन्होंने योग के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “योग सर्वप्रथम भगवान शिव द्वारा दिया गया अमूल्य उपहार है, जिसे आगे चलकर महर्षि पतंजलि समेत अनेक ऋषियों ने विविध रूपों में व्याख्यायित किया। आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने योग को ‘संयोगो योग इत्युक्तो जीवात्मा परमात्मन:’ अर्थात् जीवात्मा और परमात्मा के संयोग की प्रक्रिया बताया, जो मानव को उसके परम लक्ष्य तक पहुंचाने का साधन है।” इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षिका डॉ. आचार्या करुणा शाहदेव, जो एक जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, ने बच्चों को अष्टांग योग साधना के माध्यम से याद्दाश्त, ध्यान क्षमता एवं जीवनशैली सुधारने के उपाय बताए। वहीं बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा के प्रोफेसर मृणाल पाठक ने तंत्र योग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि योगाभ्यास और साधना के माध्यम से वे शिक्षा जगत में अपने लक्ष्य को किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य ए. के. मिश्रा ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम की सफलता में मृदुला सिंह, चेतना, भुक्ति प्रधान विजय कुमार तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *