
टी शर्ट और जींस पहने भीख मांग रही थी स्मार्ट युवतियां पुलिस ने किया गिरफ्तार हुई जमानत पर रिहा।
बरेली । महानगर की सड़कों पर अचानक करीब 9 स्मार्ट युवतियां जींस टी शर्ट पहने निकली जिन्हें देख कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि यह भिखारी हो सकती है कुछ ही देर में सभी ने अपना काम शुरू करते हुए आने जाने वाले राहगीरों को रोक रोक कर अपने को परेशान बताते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाना शुरू कर पहले तो कुछ लोगो ने इनकी मदद की लेकिन युवतियों को बेहतर पहनावे में देख लोगो को कुछ शक हुआ तो पुलिस को सूचित किया जिसपर पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके शांति भंग में उनका चालान किया जिसमे एसडीएम कोर्ट ने उन्हें 2 – 2 लाख के मुचलके पर जमानत दे दी ।
कुछ दिन पूर्व जनपद बलिया में भी सड़क किनारे जींस और टीशर्ट पहने चार लड़कियां भीख मांगती मिली थीं। ये लड़कियां गुजरात से आई हुई थीं और बलिया रेलवे स्टेशन के पास धर्मशाला में रह रही थीं। ठीक ऐसा ही मामला अब बरेली से आया है। बरेली के आंवला-बदायूं रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने देखा कि नौ युवतियां जींस-टॉप पहनकर सड़क पर घूम रही हैं और राह चलते लोगों को रोककर उनसे मदद की गुहार लगा रही हैं।
युवतियां कह रही थीं कि वे बहुत परेशान हैं। घर की हालत खराब है और उन्हें थोड़ी-सी आर्थिक मदद चाहिए कई लोगों ने इनकी बातों में आकर 100-200 रुपये भी दे दिए। लेकिन कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही आंवला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी युवतियों को पकड़कर थाने ले आई पूछताछ में पता चला कि ये सभी युवतियां गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं ।पुलिस ने बताया कि ये युवतियां सड़क पर खड़े होकर राहगीरों को इमोशनल बातें बताकर पैसे मांग रही थीं, जो शांति व्यवस्था में बाधा डालने जैसा है. पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने अपने नाम बताए हैं, जिनमें उर्मी 28 नीतू 25 कुसुम 25 अंजलि 21 सुनीता 26 रीना 20 मनीषा 20 पूनम 25 और टीना 26 शामिल हैं। सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो-दो लाख के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

