
ब्लाक प्रमुख पति दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ योग दिवस का आयोजन।
बदायूं । 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर हुए योग कार्यक्रम के आयोजनों के क्रम में जनपद के विकास खंड कार्यालय उसावां पर भी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया इस दौरान योग्य प्रशिक्षकों द्वारा मौजूद योगाभ्यासियो को योग करवाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख पति दिनेश कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के प्रथम वर्ष से शुरू हुआ योग देश हो नहीं अपितु पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गया है आज देश के साथ अन्य कई देशों में भी इसका आयोजन किया जा रहा यह प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम है क्योंकि उन्हें देश के विकास के साथ देश वासियों के स्वास्थ्य की भी चिंता है । कार्यक्रम में सचिव अलख निरंजन,सचिव असद खान ,अंकित सिंह,श्रीपाल, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

