
11 वें योग दिवस पर नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों के साथ मदरसों में भी हुआ योगाभ्यास
मुजीब खान
शाहजहांपुर ।11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज महानगर के सभी शहरी स्वास्थ्य एवं एच डब्ल्यू सी केंद्रों के साथ नगर के मदरसों में भी योग्य प्रशिक्षकों की मौजूदगी में योगाभ्यास किया गया ।
योग दिवस के अवसर पर महानगर के सभी शहरी स्वास्थ्य एवं एच डब्ल्यू सी केंद्रो जिसमे यूपीएचसी ककरा खुर्द सराय काइयां लोधी पुर अलीजई पुलिस लाइन
ककरा कला हुसैनपुरा जलाल नगर कटिया टोला अजीज गंज पर योग दिवस का आयोजन किया गया सभी केंद्रों पर योग प्रशिक्षकों द्वारा स्टाफ व क्षेत्रीय लोगों को योगाभ्यास करवाया गया ।
इसी क्रम में महानगर के मदरसा नुरुल हुदा बिजली पूरा में छात्र छात्राओं को योग कराया गया योग प्रशिक्षक मोइन खान ने कहा प्रतिदिन योगा करने से हमारा शरीर मस्तिष्क स्वस्थ रहता है और हमारी पाचन क्रिया भी सही रहती है इसलिए हमको योगा करने से शरीर को कोई बीमारी नहीं होती है इसलिए योग हमारे जीवन के लिए लाभदायक है प्रशिक्षक मोइन खान ने अनुलोम विलोम, कपालभाति, अर्ध चक्रासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, आदि आसान कराकर उसके लाभ बताएं इस मौके पर प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां, शारिक अली खान, साजिद अली खान, ममनून खान, सैयद शारिक अली, जहूर अहमद, जाहिद खान, अब्दुल कादिर, मुख्तार अहमद, आदि शिक्षक मौजूद रहे।

