Tuesday, December 16

बदायूं

बदायूँ।प्रशिक्षण में कृषकों को दिए जैविक खेती की समस्याओं के निवारण के उपाय

उत्तर प्रदेश, बदायूं
प्रशिक्षण में कृषकों को दिए जैविक खेती की समस्याओं के निवारण के उपाय बदायूँ। यूपीडास्प द्वारा संचालित नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत चयनित विकासखण्ड उसावां, कादरचौक, उझानी, सहसवान एवं दहगवां में गठित सौ समूहों के तृतीय वर्ष का कृषकों का समूहवार तकनीकी रबी का प्रथम प्रशिक्षण 13 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2025 तक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषकों को फसल में जैविक विधि से मृदा जनित रोगों की रोकथाम के लिए भूमि का शोधन, बीज शोधन तथा जैविक विधि से पोषक तत्व प्रबंधन एवं फसल सुरक्षा और रोग व कीट नियंत्रण की विस्तार से जानकारी दी गयी, साथ ही प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कृषकों को जैविक खेती में आ रहीं समस्याओं का निवारण तथा उपायों को बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक डॉ0 विवेक कुमार गौरव, कार्यदायी संस्था बायोसर्ट इण्टरनेश्नल के जिला प्रभारी लवकु...

बदायूँ।विश्व मधुमेह दिवस पर हुआ परामर्श शिविर का आयोजन

उत्तर प्रदेश, बदायूं
विश्व मधुमेह दिवस पर हुआ परामर्श शिविर का आयोजन बदायूँ । मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के तत्वाधान में ’विश्व मधुमेह दिवस’ 14, नवम्बर, 2025 के अवसर पर चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय पुरूष में शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे किया गया, जिसमें , डा० अमित वार्ष्णेय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरूष) बदायॅू, डा0 निरंजन सिंह, नोडल अधिकारी-एन0सी0डी0 कार्यक्रम, डा0 स्वतंत्रपाल सिंह, फिजीशियन, मो0 इलयास, प्रेम बाबू, हरेन्द्र बाबू, पवन, अनुज, शशि गंगवार एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में जनसमुदाय को मधुमेह, बी0पी0, मानसिक रोग की स्क्रीनिंग एवं परामर्श सेवाएं उपलब्ध करायी गयी एवं स्क्रीनिंग में पाये गये मधुमेह, बी0पी0, मानसिक रोग के मरीजों को औषधि का वितरण किया गया। शिविर में 215 मरीजों शुगर और बी0पी0...

बदायूँ।खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति से प्रदेश में रही खाद्य प्रसंस्करण इकाईया स्थापित

उत्तर प्रदेश, बदायूं
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति से प्रदेश में रही खाद्य प्रसंस्करण इकाईया स्थापित बदायूँ । उत्तर प्रदेश भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विविधताओं से परिपूर्ण तथा कृषि उपज में एक समृद्ध प्रदेश है। प्रदेश में 24 करोड़ से अधिक लोग रहते है। कुल जनसंख्या का दो तिहाई भाग कृषि पर आधारित है। खाद्य प्रसंस्करण कृषि और उद्योग के बीच की कड़ी है। खाद्य प्रसंस्करण में कच्चें माल को उपयोगी उत्पादों में बदलने के लिए धुलाई, काटना, पकाना, पाश्चुरीकरण, किण्वन और पैकेजिंग जैसी कई प्रक्रियायें शामिल होती है। वर्तमान में अनाज से आटा, बिस्कुट नूइल्स, मैगी, मैदा, स्नेक्स, नमकीन आदि वस्तुऐ फलों व सब्जियों से जमे जैली, मुरब्बा चटनी, सॉस, डिब्बाबन्द फल चिप्स आदि, दूध से दही, लस्सी, मट्ठा, घी आइसक्रीम, दुग्धपाउडर, मिटाइयाँ, पनीर विभिन्न उत्पाद, कोको उत्पाद गन्ना से चीनी गुड, कन्फक्शनरी आदि विभिन्न खाद्य वस्तुए खाद्य प्रसंस्करण से...

बदायूं |प्रदेश सप्रोत्साहन के लिए निर्यातकों को दे रही है रकार निर्यात सहायता

उत्तर प्रदेश, बदायूं
प्रदेश सप्रोत्साहन के लिए निर्यातकों को दे रही है रकार निर्यात सहायता बदायूँ । किसी भी देश का विकास उसकी औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ उस देश की उत्पादित वस्तुओं को वैश्विक स्तर पर निर्यात किये जाने से होता है। वैश्विक स्तर के मानक और गुणवत्तायुक्त वस्तुओं की माँग की आपूर्ति करने से विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है जिससे देश समृद्ध होता है। निर्यात प्रोत्साहन एक सरकारी नीति होती है, जो निर्यातकों को प्रोत्साहित करते है, ताकि वे अधिक से अधिक सम्बन्धित वस्तुओं को निर्यात सकें और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बन सके। निर्यातकों को मिले प्रोत्साहन से वे विश्व बाज़ार में देश की वस्तुओं को निर्धारित मूल्य पर आपूर्ति करते है, जिससे देश को विदेशी मुद्रा मिलती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश से निर्यात को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रत्येक जनपद की स्थानीय नि...

बदायूं |एसआईआर के सम्बंध में डीएम ने किया गांवों का दौरा

उत्तर प्रदेश, बदायूं
एसआईआर के सम्बंध में डीएम ने किया गांवों का दौरा बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को तहसील सदर के ग्राम गुराई, बदरपुर एवं नौशेरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के सम्बंध में दौरा कर कार्यां की जांच की, ग्रामवासियों से वार्ता की तथा अधिकारियों को पुनरीक्षण के कार्यां का सफलतापूर्वक सम्पादन कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।...

बदायूँ जनपद के थाना अलापुर पुलिस ने शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी से धोखाधडी करके धान को लेजाकर बेचने वाला अभियुक्त को ट्रक सहित मय माल के साथ गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूँ जनपद के थाना अलापुर पुलिस ने शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी से धोखाधडी करके धान को लेजाकर बेचने वाला अभियुक्त को ट्रक सहित मय माल के साथ गिरफ्तार। बदायूँ। जनपद के थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम म्याऊँ में शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी से धोखाधडी व कूटरचना करके 243 कुंतल 64 किलो ग्राम धान को अपने ट्रक से ले जाकर बेचने वाला अभि0 ट्रक सहित मय माल के साथ किया गिरफ्तार। डा0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन, बिजेन्द्र द्विवेदी पुलिस अधीक्षक नगर एवं के0के0 तिवारी क्षेत्राधिकारी दातागंज के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह थाना अलापुर बदायूँ के नेतृत्व मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना अलापुर पुलिस टीम द्वारा रविवार को शिव दुर्गे ट्रेडिंग कम्पनी म्याऊँ के मालिक द्वारा थाना अलापुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । जिसके सम्...

बदायूँ।कार्यशाला का आयोजन कर अध्यापकों को बताए सोलर रूफटॉप के लाभ

उत्तर प्रदेश, बदायूं
कार्यशाला का आयोजन कर अध्यापकों को बताए सोलर रूफटॉप के लाभ बदायूँ । डायट प्रेक्षागृह में सोमवार को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत जनपद के प्राथमिक शिक्षा विभाग के समस्त अध्यापकों की कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने सभी अध्यापको-अध्यापिकाओं को विस्तारपूर्वक योजना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए ऑनग्रिड सोलर संयंत्र स्थापना कराये जाने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस योजना में जनपद की रैंक प्रदेश में 55 है। यदि समस्त शिक्षक अपने-अपने घरों पर सोलर पावर प्लान्ट स्थापना करा ले तो जनपद को प्रदत्त लक्ष्य की पूर्ति की जा सकती है। परियोजना अधिकारी नेडा द्वारा उपस्थित सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं को इस योजना के सम्बन्ध में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। योजनान्तर्गत बताया गया कि जनपद का लक्ष्य 5880 आवंटित है जिसके साप...

बदायूं।जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन बदायूं द्वारा दिल्ली की घटना के दृष्टिगत जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूं।जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन बदायूं द्वारा दिल्ली की घटना के दृष्टिगत जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।  बदायूं । दिल्ली में हुई घटना के मद्देनजर, जनपद बदायूं में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से, जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा स्वयं संयुक्त रूप से मुख्य बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन को चेक किया गया तथा जनपद के अधीनस्थ अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, होटल, ढाबा, सराय तथा अन्य सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर व्यापक और सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।     जनपद बदाूयँ की सभी थाना पुलिस को हाई अलर्ट पर रखते हुए सतर्कतापूर्वक चेकिंग किये जाने का निर्देश दिया गया है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके। साथ ही जनपद की जनत...

बदायूँ जनपद के थाना दातागंज पुलिस द्वारा चार अभियुक्तो को मय चोरी की गयी कुल 10 मोटरसाईकिल व 01 मोबाईल व 01 नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूँ जनपद के थाना दातागंज पुलिस द्वारा चार अभियुक्तो को मय चोरी की गयी कुल 10 मोटरसाईकिल व 01 मोबाईल व 01 नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार। बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह के नेतृत्व मे थाना दातागंज पुलिस वास्ते देख-रेख शांति व्यवस्था रोकथाम अपराध चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति में मामूर होकर बरेली तिराहा के पास आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर ने आकर बताया कि चार लड़के जो मोटरसाईकिले चोरी करते है वो आज चोरी की गयी मोटर साइकिले बेचने जा रहे है थोड़ी देर में आने वाले है सही तरीके से वाहन चेकिंग की जाये तो पकड़े जा सकते है। इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बरेली तिराहे पर गहन चैकिंग के दौरान 04 आरोपियो 1. सूरज पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम रासा...

बदायूँ।एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं की जांच।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं की जांच। बदायूँ । माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों द्वारा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं की स्थलीय जाँच कराये जाने हेतु जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक में तहसील स्तर पर सम्बंधित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थलीय जांच हेतु समिति का गठन किया, जिसको 11 से 17 नवम्बर तक प्रत्येक विद्यालय की जांच कर आख्या उपलब्ध करानी है। समिति में सम्बंधित तहसीलदार, अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियन्ता तथा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शामिल है। जनपद में 308 माध्यमिक विद्यालय है, सम्बंधित विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा अपने-अपने विद्यालय की आधारभूत सूचनाओं के...