बदायूँ।कार्यों में खराब प्रगति पर सीडीओ ने दिए 59 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति के निर्देश
कार्यों में खराब प्रगति पर सीडीओ ने दिए 59 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति के निर्देश
बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आहूत विभिन्न विभागीय बैठकों की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उनके हस्तगत करने की कार्रवाई की जाए वहीं उन्होंने जिला पोषण मिशन की बैठक में जीरो से 5 प्रतिशत तक की खराब प्रगति पर 59 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। उन्होंने अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने 50 करोड रुपए से अधिक के ईपीसी मोड में कराए जा रहे निर्माण कार्य व अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों व कार्यकारी संस्थाओं को दिए। उन्होंने सीएम डैशब...









