जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ककोड़ा मेला गंगा घाट का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
बदायूँ।कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जनपद के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा गंगा तट पर आयोजित रुहेलखण्ड के मिनी कुंभ के रूप में विख्यात ककोड़ा मेला में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी बदायूँ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा डियूटीरत समस्त अधि0/कर्म0गण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान एडीएम (ई) – अरुण कुमार, एसडीएम सदर मोहित कुमार, क्षेत्राधिकारी दातागंज शम कृष्ण कुमार तिवारी तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे । 

