Tuesday, December 16

बलिया।ऑनलाइन नोटिस वापस लेने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा शिक्षक संगठन ने BEO को सौंपा ज्ञापन

ऑनलाइन नोटिस वापस लेने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा शिक्षक संगठन ने BEO को सौंपा ज्ञापन

 संजीव सिंह। बलिया।संयुक्त मोर्चा शिक्षक संगठन मुरलीछपरा की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई, जिसमें शिक्षकों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) मुरलीछपरा को 11 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।संगठन के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षक वज्रेश कुमार सिंह एवं अन्य सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में प्रमुख मांगें यह रहीं कि शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों पर ऑनलाइन अटेंडेंस से जुड़े जारी नोटिस को तत्काल अमान्य घोषित कर वापस लिया जाए। यदि कोई पुराना नोटिस जारी हुआ है तो उसे सम्मानपूर्वक निरस्त किया जाए और किसी को चेतावनी न दी जाए।ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि किसी भी शिक्षक या प्रधानाध्यापक पर ऑनलाइन नोटिस जारी करने से पूर्व उनका स्पष्टीकरण अवश्य मांगा जाए तथा विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के साथ सम्मानजनक भाषा का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।संगठन ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक आयोजित कर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाए। विद्यालय निरीक्षण, अभिलेख सत्यापन, और BRसी क्षेत्र में स्थानांतरित हुए शिक्षकों के वेतन एवं आधार सत्यापन कार्य शीघ्र निपटाए जाएं।अन्य मांगों में नवजात शिशुओं के आधार कार्ड निर्माण में हो रही कठिनाइयों के समाधान हेतु प्रशासनिक सहयोग की व्यवस्था, BRC मुरलीछपरा के Only Admin ग्रुप को सामान्य ग्रुप में शामिल करने तथा मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का वेतनमान व मानदेय शीघ्र अपडेट करने की मांग प्रमुख रही।ज्ञापन पर संगठन के पदाधिकारियों अतुल कुमार, शंकर सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, राकेश सिंह, शैलेन्द्र यादव, अनुपम तिवारी, प्रभात मिश्र समेत कई शिक्षकों के हस्ताक्षर हैं।शिक्षक प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यदि विभागीय स्तर पर उनकी जायज मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *