Sunday, December 14

बदायूं।जनपद के थाना कुवंरगाँव पुलिस द्वारा 25000/- रुपये इनामियाँ गौकश पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया।

जनपद के थाना कुवंरगाँव पुलिस द्वारा 25000/- रुपये इनामियाँ गौकश पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया।

बदायूं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में कुवंरगाँव थानाध्यक्ष राजेश कौशिक मय टीम द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत गोवध निवारण अधिनियम तथा थाना कुवंरगाँव पर पंजीकृत मुकदमे में वाँछित अभियुक्त सरताज पुत्र खुर्शीद उर्फ कय्यूम निवासी ग्राम दुगरैया थाना कुवंरगाँव जनपद बदायूँ को चैकिंग दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम करौतिया, खासपुर तिराहे पर पहुँचे।

जहाँ से आते हुए सदिग्ध व्यक्तियों पुलिस वालो द्वारा रोका तो व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से फायर किया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त सरताज उपरोक्त के दाहिने पैर की पिंडली मे गोली लगी। अभियुक्त सरताज उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेते हुए इसकी तलाशी ली गई, इसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर,02 जिन्दा कातूस व 02 खोखा कारतूस , 160 रुपये तथा गौकशी में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण आदि बरामद हुए। घायल अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो इसने अपना नाम अभियुक्त सरताज पुत्र खुर्शीद उर्फ कय्यूम निवासी ग्राम दुगरैया थाना कुवंरगाँव जनपद बदायूँ बताया। घायल अभियुक्त सरताज उपरोक्त को उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ भर्ती कराया गया है।जिस सम्बन्ध में थाना पर पुलिस मुठभेड व आर्म्स एक्ट तहेत सरताज पर मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं सरताज पर थाना कुवंरगाँव में चार मुकदमा व सिविल लाइन थाने में एक मुकदमा पंजीकृत है।

**अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण***

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तग से पूछताछ के आधार पर जानकारी हुयी कि हम लोग आवारा गौवंशीय पशु का वध कर मांस बेचकर लाभ कमाते हैं। हम लोगों ने दिनांक 05/06.11.2025 को भी ग्राम खासपुर से एक बैल को खोला था जिसको हुसैनपुर के पास जंगल में काटा था हम लोग आज भी इसी फिराक में निकले थे कि जंगल से गौवंशीय पशु को पकडकर काट देगें जिससे रुपये मिल जाएगे। आप लोगों ने हमें घेर लिया। कोई रास्ता ने देख हम लोगो ने तुम पुलिस वालों पर फायर कर दिया और जबावी फायरिंग में मैं घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *