Sunday, December 14

बदायूं

बदायूँ जनपद के थाना उसावां पुलिस द्वारा 02 वांछित अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूँ जनपद के थाना उसावां पुलिस द्वारा 02 वांछित अभि0गण को गिरफ्तार किया गया । बदायूँ। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज  थाना उसावां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 229/24 धारा 105/316(2)/123/3(5) BNS के 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 1.प्रशान्त पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम समसपुर तराई थाना सिकन्दपुर वैश्य जनपद कासगंज 2..टीकाराम पुत्र जीवाराम निवासी ग्राम समसपुर तराई थाना सिकन्दपुर वैश्य जनपद कासगंज को मंशा नंगला मोड पाकड के पेड के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।...

बदायूँ।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 153 जोड़ों को विवाह सम्पन्न

उत्तर प्रदेश, बदायूं
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 153 जोड़ों को विवाह सम्पन्न बदायूँ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सोमवार को संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गनगोला, दातागंज में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड दातागंज, विकासखंड म्याऊं, विकासखंड उसावा एवं विकासखंड समरेर तथा नगर निकाय उसावा, अलापुर उसैहत एवं दातागंज के जोड़े सम्मिलित हुए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 145 हिंदू तथा 8 मुस्लिम सहित कुल 153 जोड़ों का विवाह एवं निकाह संपन्न हुआ। राजीव कुमार सिंह दातागंज विधायक एवं सभापति प्रतिनिधित विधायन समिति उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।       मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना अंतर्गत सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के जोड़ों के धार्मिक रीति रिवाज के अनु...

बदायूँ।थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मय मादक पदार्थ डोडा छिल्का सहित गिरफ्तार किया गया।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मय मादक पदार्थ डोडा छिल्का सहित गिरफ्तार किया गया। बदायूँ। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर  विजयेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष थाना कुंवरगाँव के नेतृत्व में मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुंवरगाँव पुलिस द्वारा आज  बदायूँ कुंवरगाँव मार्ग पर ग्राम फरीदपुर को जाने वाले तिराहे से भूरे अली पुत्र मल्लन उर्फ मुल्लू नि0 ग्राम लाही फरीदपुर थाना कुवंरगांव जनपद बदायूँ को मय 01 प्लास्टिक के कट्टे मे करीब 05 किलो 470 ग्राम नशीला पदार्थ डोडा छिल्का के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत कर भूरे अली को  न्यायायलय के समक्ष पेश किया गया।...

बदायूँ सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा में किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बदायूॅ- दातागंज मार्ग पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज की मांगा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूँ सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा में किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बदायूॅ- दातागंज मार्ग पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज की मांगा। बदायूँ ।समाजवादी पार्टी बदायूं लोकसभा से सांसद आदित्य यादव ने आज लोकसभा में शीतकालीन सत्र दौरान आज अपने संसदीय क्षेत्र बदायूं के गन्ना एवं अन्य किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बदायूॅ- दातागंज मार्ग पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में अपनी बात रखी । अपने संबोधन में आदित्य यादव ने कहा कि अध्यक्ष महोदय मैं अपने लोकसभा क्षेत्र बदायूं के एक गंभीर विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा। बदायूं और दातागंज मार्ग पर रेलवे के फाटक पर एक ओवरबिज बनाने के निर्माण को लेकर के मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। जहां पर लगातार एक बड़ा समूह किसानों का गन्ने की खेती से सीधा जुड़ा हुआ है और एकमात्र रास्ता मंडी और चीनी मि...

बदायूँ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 109 जोड़ों का हुआ विवाह सम्पन्न

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 109 जोड़ों का हुआ विवाह सम्पन्न बदायूँ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह समारोह का ब्लॉक अम्बियापुर में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में कुल हिंदू जोड़े 101 एवं मुस्लिम 08 जोड़े इस प्रकार कुल 109 जोड़ों का विवाह एवं निकाह मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।   मुख्य अथिति बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है और यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सरकार का अभिनव प्रयास है। गरीबों को केंद्र में रखकर संचालित की गई है। इस योजना अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म के लोगों को सम्मिलित किया जाता है और सम्मिलित जोड़ो का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ...

बदायूँ।मूँगफली, तिल, मूँग व उरद खरीद हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किये गये 07 दलहन तिलहन कय केन्द्र

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मूँगफली, तिल, मूँग व उरद खरीद हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किये गये 07 दलहन तिलहन कय केन्द्र बदायूँ। प्राईस सपोर्ट योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में जिलाधिकारी द्वारा कृषक हित में सहकारिता विभाग के अन्तर्गत पी०सी०एफ० के 02. पी०सी०यू० के 04 व यू०पी०एस०एस० के 01 कुल 07 दलहन तिलहन केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं, जिन पर उर्द, मूग, तिल व मूँगफली की खरीद की रही है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता के द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सहकारी संघ लिं० केन्द्र मोहनपुर, बी-पैक्स उसहैत, कय-विक्रय सहकारी समिति लि० उझानी एट बिचपुर, बी-पैक्स रिसौली एट मोहम्मदपुर, कय-विक्रय सहकारी समिति लि० उझानी एट मिर्जापुर, बी-पैक्स चितौरा एट अलापुर व बी-पैक्स म्याऊँ पर जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त दलहन तिलहन केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिन पर अब तक कुल 130.00 कु० की खरीद हो चुकी है। कृषक बन्धु अपनी उपज संबंधित दल...

बदायूँ।31 दिसम्बर तक चलेगा टीका उत्सव

उत्तर प्रदेश, बदायूं
31 दिसम्बर तक चलेगा टीका उत्सव छूटे बच्चों को टीका लगवाने हेतु किया जायेगा पे्ररित जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीका जरूरी बदायूँ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसम्बर माह में टीका उत्सव मनाया जायेगा। 01 से 31 दिसम्बर 2025 तक मनाये जाने वाले टीका उत्सव मे नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों को टीके लगाये जायेगे। इसके लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामेशवर मिश्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस टीका उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें और एक स्वस्थ समाज और अपने बच्चों को स्वस्थ्य बनाने के लिए टीकाकरण करायें।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अपने आसपास ऐसे बच्चों को चिन्हित करें, जो टीकाकरण से छूट गए हैं, उनके अभिभावकों को टीका लगवाने के लिए पे्ररित करें। टीकाकरण कई गंभीर व जानलेवा बीमारियों से बचाव की कुंजी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बदायूँ द...

बदायूँ।डीएम ने तहसीलों का निरीक्षण कर लिया विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का जायजा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
डीएम ने तहसीलों का निरीक्षण कर लिया विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का जायजा। बदायूं । जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के संबंध में तहसील सदर व सहसवान में विधानसभा क्षेत्र सदर, शेखूपुर व सहसवान में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ उनके उत्साहवर्धन के लिए उन्हें फिल्म (मूवी) भी दिखाई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा एसआईआर से संबंधित हो रहे फीडिंग सहित अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्म-6, 7 व 8 की प्रविष्टियों की प्रगति का अवलोकन भी किया। उन्होंने मै...

बदायूँ।डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश, बदायूं
डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा जिला कारागार बदायूँ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बन्दी बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामाग्री का मिलना प्रकाश में नहीं आया है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए जेल अधीक्षक को साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा सीसीटीवी कैमरो के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।...

बदायूँ।मण्डलायुक्त ने किया एसआईआर के कार्यां का निरीक्षण, बीएलओ सम्मानित

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मण्डलायुक्त ने किया एसआईआर के कार्यां का निरीक्षण, बीएलओ सम्मानित बदायूँ । मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस चौधरी ने शनिवार को दातागंज तहसील विधानसभा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यां का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने से न छूटे। उन्होंने अपनी भाग संख्या का कार्य सर्वप्रथम पूर्ण करने वाले आंगनबाड़ी अनुपम सिंह, बबीता गुप्ता, शारदा एवं रोजगार सेवक हरिओम सहित 04 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची का त्रुटिहीन व पारदर्शी होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यां में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण निष्पक्षता व सूचितापूर्ण ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर...