Wednesday, December 24

उत्तर प्रदेश

बदायूं।कार्यों में प्रगति न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश, बदायूं
कार्यों में प्रगति न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारी शासकीय कार्यों में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों के विरुद्ध होगी कार्रवाई बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के संबंध में आहूत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सी व डी श्रेणी प्राप्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कार्य में सुधार करें अन्यथा उनके विभागाध्यक्ष को कड़ी कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने रैंकिंग में सुधार करने के भी निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) शत प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने सी व डी श्रेणी प्राप्त विभाग के अधिकारियों के साथ को कार्य में सुधार करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कार्य किये ज...

आजमगढ़।बुद्ध ज्योति संघ के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मनाया गया बौद्ध धम्म दीक्षा दिवस 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
बुद्ध ज्योति संघ के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मनाया गया बौद्ध धम्म दीक्षा दिवस  आजमगढ़। बुद्ध ज्योति संघ के तत्वावधान में आतापुर (मंझारी बाजार) स्थित अम्बेडकर पुस्तकालय सभागार में बौद्ध धम्म दीक्षा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत करुणा के सागर भगवान गौतमबुद्ध व बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ त्रिसरण पंचशील से हुआ। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बौद्ध धम्म दीक्षा दिवस समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने कहा कि बौद्ध धर्म दुनिया का सर्व श्रेष्ठ धम्म है। बौद्ध धम्म के चलते भारत विश्वगुरू कहलाया। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन डाक्टर भीमराव अम्बेडकर ने नागपुर में बौद्ध धम्म की दीक्षा लिया था। बौद्ध धम्म विज्ञान पर आधारित है। जाति - पाति...

आजमगढ़।महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ का प्रथम प्रवेश कैम्प का हुआ उद्घाटन।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ का प्रथम प्रवेश कैम्प का हुआ उद्घाटन। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़।रोवर /रेंजर शिविर डीएवी पीजी कॉलेज आजमगढ़ का उद्घाटन बतौर अतिथि वि०वि० मुख्ययायुक्त रोवर/रेंजर प्रो०प्रेमचन्द यादव ने स्काउट ध्वज फहरा कर किया। वि०वि०मुख्ययायुक्त ने कहाँ की रोवर /रेंजर के शिविर सेवा, समपर्ण, त्याग, अनुशासन की भावना के सीखाता है। अध्यक्षीय संम्बोधन देते हुए डॉ० अमित कुमार सिंह शिविर संयोजक ने शिविरार्थियों से कहा कि रोवर /रेंजर के कैम्प नागरिक निर्माण की कार्यशाला होते है ऐसे शिविर में बच्चें बेहतर नागरिक बनते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० कृष्णानन्द पाण्डेय ने किया लीडर ऑफ दी कोर्स अवधेश यादव संगठन आयुक्त स्काउट एवं सुनीत कुमारी लीडर आफ दी कोर्स रेंजर की देख रेख में शिविर 5 दिन चलेगा। जिसमे स्काउट, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा, गीत, विना, वर्तन, भोजन बनाना, टेंट, पूल मार...

अमेठी।श्रीमदभागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर महाराज नें कहा जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है उसके ऊपर सभी कृपा करते हैं।

अमेठी, उत्तर प्रदेश
श्रीमदभागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर महाराज नें कहा जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है उसके ऊपर सभी कृपा करते हैं। अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी   जनपद के तिलोई तहसील क्षेत्र शंकरगंज मेढ़ोना पूरे दान वैश मे होरी भब्य श्रीमदभागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर पूज्य महाराज जी नें कहा कि जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है उसके ऊपर सभी कृपा करते हैं।महाराज अंग की कथा सुनाते हुये महाराज जीने कहा कि इनका बेटा वेन हुआ जो बहुत दुराचारी था जिससे परेशान होकर अंग अपने ही राज्य में एक गुफा में जाकर छिप गये इसलिये व्यक्ति को उत्तम संस्कारी संतान का निर्माण करना चाहिये अन्यथा बुढ़ापे में ऐसे ही रोना पड़ता है, महाराज पृथु की कथा सुनाते हुये कहा कि महाराज पृथु बडे ही धर्मात्मा राजा हुये जिनके प्रताप के कारण ही इस धरा का नाम पृथ्वी पड़ा, महाराज पृथु नें यज्ञ किया फलस्वरूप भगवान से 10000 कान माँग लिया क्योंकि 2 कानो...

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के विकास कार्यों की बैठक संपन्न 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के विकास कार्यों की बैठक संपन्न  5 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति की जांच के निर्देश, लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव जनपद में संचालित विकास कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड विकास कार्यों एवं ₹5 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी की लापरवाही से रैंकिंग प्रभावित होगी, उसके विरुद्ध संबंधित जिला-स्तरीय अधिकारी पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के इंडिकेटर की स्थिति खराब होने पर विभागीय स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग तथा डे-एनआरएलएम के अ...

शाहजहांपुर।एस एस कॉलेज में छात्रवृत्ति जागरूकता सेमिनार आयोजित

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
एस एस कॉलेज में छात्रवृत्ति जागरूकता सेमिनार आयोजित शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चिवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना से संबंधित एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक रसायन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अमित कुमार के द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार तथा यूके सरकार के मंत्रिस्तरीय विभाग फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस के सम्मिलित सहयोग से चलाई जा रही है। यह योजना शैक्षणिक सत्र 2026-27 से आरंभ होगी एवं तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी रहेगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में उत्तर प्रदेश से पांच शिक्षार्थियों का चयन किया जाएगा जिनको आगामी तीन सत्रों में यूके के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हेतु छात्रवृत्ति प्रदा...

बदायूँ।मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम 

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम  उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय । बदायूँ।मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी दातागंज  के0के0 तिवारी द्वारा शिवाजी शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज म्याऊं, अलापुर की छात्राओं को जागरुक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।  मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज  महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उदेश्य से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे क्षेत्राधिकारी दातागंज  के0के0 तिवारी द्वारा शिवाजी शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज म्याऊं, अलापुर की छात्राओं को मिशन शक्ति पांचवा चरण अभियान के उद्देश्यों के संबंध में जागरुक किया गया। इस दौरान छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1...

शाहजहांपुर।शशांक को मिली पीएचडी की उपाधि

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शशांक को मिली पीएचडी की उपाधि  शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के गणित विभाग में अतिथि प्रवक्ता के रूप में कार्यरत शशांक गुप्ता को पीएचडी की उपाधि मिली है। शशांक ने गणित विषय में अपनी पीएचडी पूर्ण की है जिसका उपविषय "डिसीजन मेकिंग मॉडलिंग इन एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री एंड बिल्डिंग विद इन्फ्लेशन एंड शॉर्टेज" है। इस शोध के जरिए विश्व में बढ़ती जनसंख्या और उसकी जरूरतों को कम खर्च में पूरा करने के उपाय सुझाए गए हैं, जिसमें से एक गन्ने की पैदावार को बढ़ाना है। इससे मिलने वाले बाई प्रोडक्ट्स यथा बैगस, इथेनॉल, मोलेसिस इत्यादि नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत के रूप में योगदान कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके शोध में बिल्डिंग्स में सोलर पोंड्स और सोलर रुफ इत्यादि को बढ़ावा देने के साथ ही आठ से दस ऐसे उपाय सुझाए गए हैं जो बढ़ती जनसंख्या के बावजूद पृथ्वी के संसाधनों का सीमित प्रयोग तथा संरक्षण क...

बदायूँ।जनपद  की दलेलनगर साधन सहकारी समिति से डीएपी की छिनौती के संबंध में पीड़ित लोगों ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
जनपद  की दलेलनगर साधन सहकारी समिति से डीएपी की छिनौती के संबंध में पीड़ित लोगों ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार। बदायूँ ।थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रिजौला निवासी प्रमोद मिश्रा, विश्वास, ओमप्रताप, रजत आदि की बीते 2 दिन पूर्व शुक्रवार 10 अक्टूबर को डीएपी उर्वरक के 14 बोरी खरीदी थी । वहीं सुबह से ही कुछ खुरापाती तत्व गोदाम पर पहुंच गए थे। जहां दोपहर बाद भीड़ को लोगों ने उकसा के डीएपी छिंनवा दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दो दिन पूर्व वायरल हुई थी। उधर वहीं उसी दिन थाना उसहैत पुलिसपीड़ित किसानों ने प्रार्थना पत्र देकर, कार्रवाई की मांग की थी। जहां प्रार्थना पत्र पर जांच कर कार्रवाई न होने पर। सोमवार को पीड़ित किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा की, कार्रवाई न होने से अपराधियों की हौसले बुलंद हैं...

शाहजहांपुर।रोजगार सेवक पर दबंग का हमला, पड़ोसी घर में भाग कर बचाई जान । 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
रोजगार सेवक पर दबंग का हमला, पड़ोसी घर में भाग कर बचाई जान ।  शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के गांव पींग में एक दबंग उस समय रोजगार सेवक पर लाठी लेकर हमलावर हो गया जब रोजगार सेवक मनरेगा ई-केवाईसी करने पींग गांव गया था जो रामापुर गांव का निवासी है उधर इस घटना के संबंध में खंड विकास अधिकारी भांवलखेड़ा ने पत्र जारी कर रोजगार सेवक के प्रार्थना पत्र पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं संलग्न प्रार्थना पत्र में बताया गया है रोजगार सेवक संजय वर्मा अनुसूचित जाति का व्यक्ति है और पींग गांव निवासी दबंग किस्म के व्यक्ति  दिनेश सिंह ने पींग गांव में घेर कर उस पर लाठी लेकर दौड़ पड़ा रोजगार सेवक ने रमेश सिंह के घर में चुफ कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी रोजगार सेवक के मुताबिक दबंग व्यक्ति जाति सूचक शब्दों से गालियां देते हुए लगातार धमकी देता रहा जिसका वीडियो भी अब सो...