Tuesday, December 23

उत्तर प्रदेश

भदोही।जनपद के अभोली ब्लॉक के बीरमपुर में अतिपिछड़ा सम्मेलन संपन्न

उत्तर प्रदेश, भदोही
जनपद के अभोली ब्लॉक के बीरमपुर में अतिपिछड़ा सम्मेलन संपन्न शरद बिंद/भदोही।अभोली ब्लॉक के बीरमपुर स्थित बारात घर परिसर में रविवार को भारतीय मानव समाज पार्टी के बैनर तले अतिपिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिन्द ने कहा कि भाजपा, सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा अतिपिछड़े वर्ग के लोगों को हाशिये पर रखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़े लोगों की आबादी लगभग 33 प्रतिशत है, इनके बिना किसी भी दल की सरकार बन पाना संभव नहीं। रामधनी बिन्द ने आगे कहा कि पार्टी का उद्देश्य अतिपिछड़े समाज को एक मंच पर लाकर उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाना है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन्होंने वर्षों से इस वर्ग के साथ धोखा किया है, उन्हें अब देश और समाज से हटाने का काम किया जाएगा। पूजा बिंदेश्वरी ने अपने बिरहा ग...

बलिया।एकीकृत प्रशिक्षण शिक्षकों के कौशल को दे रहा मजबूती : शिवम पांडेय

उत्तर प्रदेश, बलिया
एकीकृत प्रशिक्षण शिक्षकों के कौशल को दे रहा मजबूती : शिवम पांडेय  संजीव सिंह बलिया।राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक कार्यरत शिक्षकों के लिए एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन गतिमान है। इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों में दक्ष बनाना तथा बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक शैक्षिक दृष्टिकोण प्रदान करना है।प्रथम चरण में जनपद के लगभग 1500 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को दसवें बैच के प्रशिक्षण सत्र का समापन हुआ। समापन अवसर पर संस्थान के प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडेय ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद के शिक्षक अपने ज्ञान, प्रतिभा और समर्पण से शिक्षा की गुणवत्ता में नया आयाम स्थाप...

आजमगढ़।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामाबाद में व्यापारियों की सुधि ली, हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामाबाद में व्यापारियों की सुधि ली, हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन  आजमगढ़। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता ने निजामाबाद मेला कमेटी के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।  शनिवार की शाम भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह निजामाबाद पहुंचे। श्री सिंह ने मेला कमेटी और व्यापारियों के साथ बैठक कर घटना कि जानकारी ली। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी देंगे और मेले में लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले निजामाबाद पुलिस के खिलाफ कार्यवाही कि मांग करेंगे। व्यापारियों ने उन्हें बताया कि निजामाबाद भईया दूज का ऐतिहासिक मेला दशकों से निजामाबाद में लगता है। जिसमें काफी संख्या में लोग आते हैं । यह मेला कस्बा में होने के कारण काफी रात तक चलता है। व्यापारियों ने निजा...

बदायूं।अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा जनपद बदायूँ में ककोडा मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा जनपद बदायूँ में ककोडा मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी।  मेला क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी भ्रमण के दौरान उपस्थित रहें।  अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा समीक्षोपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा –निर्देश ।  बदायूँ। अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन,  रमित शर्मा द्वारा थाना कादरचौक स्थित ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गंगा घाटों, पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन व्यवस्था, कंट्रोल रूम एवं पुलिस प्रबन्ध का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।    मेले की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों से सतर्क नि...

लखनऊ।प्रयागराज में पत्रकार की हत्या के विरोध में राजधानी में कैंडल मार्च

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
प्रयागराज में पत्रकार की हत्या के विरोध में राजधानी में कैंडल मार्च  जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन के बैनर तले पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन  पत्रकारों की बुलंद आवाज बनेगा: जे पी ए  पत्रकारों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, संगठन पत्रकारों की हर स्तर पर उठाएगा आवाज:अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार पांडेय  लखनऊ। प्रयागराज में पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की हुई नृशंस हत्या के विरोध में राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन की तरफ से कैंडल मार्च का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग शासन और प्रशासन से की गई। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की गई। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने पत्रकार की हत्या पर मामले की जांच कर, प्रदेश सरकार एवं प्रशासन से घटना में संलिप्त ...

बदायूँ।भावपूर्ण व गरिमामयी ढंग से मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती

उत्तर प्रदेश, बदायूं
भावपूर्ण व गरिमामयी ढंग से मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती बदायूं । भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती जनपद में भावपूर्ण व गरिमामयी ढंग से मनाई जाएगी। 31 अक्टूबर को जयंती के सफल आयोजन के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रभारी मंत्री गुलाब देवी जी की अध्यक्षता में बैठक आहत हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना मूल्य योगदान दिया। 563 रियासतों को देश में मिलाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी उनके द्वारा ही किया गया। वह देश के प्रथम गृहमंत्री भी रहे। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारी से परस्पर समन्वय के साथ सरदार पटेल की जयंती को सफलतापू...

शाहजहाँपुर।छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया नदी के घाटों का निरीक्षण ।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया नदी के घाटों का निरीक्षण ।    शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ मिलकर लोधीपुर घाट एवं राजघाट का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूजा हेतु बनाए जा रहे घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण हेतु की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया गया ।   पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा जल पुलिस...

जौनपुर।लूट की योजना बनाते चार शातिर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस व 20 हजार रुपये बरामद।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
लूट की योजना बनाते चार शातिर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस व 20 हजार रुपये बरामद। जौनपुर।थाना मीरगंज पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक प्लास, एक पेचकस, लोहे की रॉड व बीस हजार रुपये नकद बरामद किया। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर करियावं नहर पुलिया के पास छापेमारी की। वहां चार युवक लूट की योजना बनाते हुए मिले। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजन यादव (सहरमा, बरसठी), प्रवीण यादव (ककोहिया, सिकरारा), अंकित यादव उर्फ मनीष (रामनगर, सिकरारा) और विपिन यादव (प...

आजमगढ़।पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के पर रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के पर रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन  आजमगढ़।पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 25 अक्टूबर को पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के बीच मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल में शारीरिक स्फूर्ति, एकता और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का आयोजन न केवल पुलिसकर्मियों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि जनसेवा और राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, जवान एवं उनके परिवारजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।...

आजमगढ़।निजामाबाद की मेला कमेटी के लोगों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप,उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
निजामाबाद की मेला कमेटी के लोगों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप,उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन । आजमगढ़। निजामाबाद कस्बे में भईया पर लगने वाले ऐतिहासिक मेलें में पुलिस के रवैए से मेला कमेटी के लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। लोगों ने भाजपा के पदाधिकारियों के समक्ष मेला कमेटी व कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिले के निजामाबाद कस्बा में भईया दूईज पर बड़ा मेला लगता है। लोगों के अनुसार स्थानीय पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा। निजामाबाद कस्वां स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और मेला कमेटियों ने निजामाबाद पुलिस द्वारा जबरन धन उगाही को लेकर मेला कमेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया । और सभी कमेटियों ने भाजपा नेताओ के सामने त्याग पत्र दिया । भाजपा कार्...