Sunday, December 14

शाहजहाँपुर।थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा कूटरचित आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

जनपद के थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा कूटरचित आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

जनपद के थाना जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से कूटरचित आधार कार्ड /जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 नफर अभियुक्त को भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार।

      दिनांक 12.12.2025 को उपजिलाधिकारी जलालाबाद  को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पल्हरई, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर में कोटेदार  आरती देवी पत्नी गुड्डू राठौर के घर पर उनके पति गुड्डू राठौर द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर किसी अन्य व्यक्ति की पहचान (आईडी) का दुरुपयोग कर कूटरचित आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं तथा उक्त फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कोटा राशन का भी अनुचित लाभ लिया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के क्रम में  अनुराग दूबे, प्रभारी तहसीलदार तहसील जलालाबाद एवं नायब तहसीलदार रोहित कुमार, तहसील जलालाबाद, पुलिस बल के मौके पर पहुँचे तथा कोटेदार  आरती देवी के घर पर एक साथ दबिश दी गई। घर के अंदर एक कमरे में लाल रंग के विद्युत तार से जल रहे एलईडी बल्ब के प्रकाश में एक मेज पर लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगर प्रिंट स्कैनिंग डिवाइस, आइरिस स्कैनिंग डिवाइस, वेब कैमरा एवं यूएसबी कनेक्टर चालू अवस्था में पाए गए। मौके पर एक व्यक्ति लैपटॉप पर टाइपिंग का कार्य कर रहा था तथा दूसरा व्यक्ति कागजातों को व्यवस्थित कर रहा था, जबकि एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।

मौके पर पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ एवं जामा तलाशी करने पर प्रथम व्यक्ति ने अपना नाम हरगोविन्द पुत्र राजकिशोर शुक्ला, निवासी ग्राम मियांपुर, पोस्ट कोडरा सरैया, थाना बेहटा गोकुल, जनपद हरदोई बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अर्पित पाण्डेय पुत्र ज्ञानेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम सहादतनगर, पोस्ट टोडरपुर रेलवे स्टेशन, थाना मझिला, जनपद हरदोई बताया। जामा तलाशी के दौरान भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड की स्लिपें, आधार कार्ड की प्रतियां एवं दो कूटरचित जन्म प्रमाणपत्र बरामद किए गए, जिन पर संबंधित ग्राम पंचायतों के डिजिटल हस्ताक्षर अंकित पाए गए।

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर फरार व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिसमें दोनों अभियुक्तों ने एक स्वर में बताया कि फरार व्यक्ति कोटेदार श्रीमती आरती देवी का पति गुड्डू राठौर पुत्र नत्थूलाल राठौर, निवासी ग्राम पल्हरई, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर है, जिसके पास थम्ब प्रिंट क्लोन उपलब्ध है तथा उसी के द्वारा कूटरचित आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाणपत्र बनाने हेतु उन्हें अपने घर पर बुलाया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों एवं बरामद माल को थाना जलालाबाद लाकर उनके विरुद्ध  अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की विधिक कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *