Tuesday, December 16

Author: Satyarath Staff

बदायूँ।थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मय मादक पदार्थ डोडा छिल्का सहित गिरफ्तार किया गया।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मय मादक पदार्थ डोडा छिल्का सहित गिरफ्तार किया गया। बदायूँ। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर  विजयेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष थाना कुंवरगाँव के नेतृत्व में मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुंवरगाँव पुलिस द्वारा आज  बदायूँ कुंवरगाँव मार्ग पर ग्राम फरीदपुर को जाने वाले तिराहे से भूरे अली पुत्र मल्लन उर्फ मुल्लू नि0 ग्राम लाही फरीदपुर थाना कुवंरगांव जनपद बदायूँ को मय 01 प्लास्टिक के कट्टे मे करीब 05 किलो 470 ग्राम नशीला पदार्थ डोडा छिल्का के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत कर भूरे अली को  न्यायायलय के समक्ष पेश किया गया।...

शाहजहाँपुर ।वामा वेलनेस कैम्प के अन्तर्गत पुलिस लाइन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
वामा वेलनेस कैम्प के अन्तर्गत पुलिस लाइन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में आज प्रातः 09:00 बजे से 1 बजे तक पुलिस लाइन, शाहजहांपुर में वामा वेलनेस कैम्प के अन्तर्गत निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य का संरक्षण तथा शीत ऋतु में प्रचलित मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार सुनिश्चित करना था। शिविर में प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवाएँ शिविर में पुलिस परिवारों के बच्चों, किशोरों, बुजुर्गों, पुलिस विभाग के अधि0/कर्म0 तथा रिक्रूट महिला आरक्षियों का चिकित्सा परीक्षण किया गया। चिकित्सकों की टीम द्वारा विशेष रूप से सर्दी-जुकाम, वायरल संक्रमण, बुखार त...

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में सुनी समस्याएं

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में सुनी समस्याएं शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्ता के साथ हो निस्तारण: जिलाधिकारी। शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस संपन्न हुआ। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतें एवं समस्याएं सुनी कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। तहसील समाधान दिवस में अवैध कब्जा, बिजली, राशन कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर...

शाहजहांपुर।हनुमत धाम द्वार एवं मार्ग का हुआ लोकार्पण ।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
हनुमत धाम द्वार एवं मार्ग का हुआ लोकार्पण । सहयोग संस्था ने बांटे कंबल शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में पहुंचे एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता ब नि० जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने हनुमत धाम द्वार , एवं हनुमत धाम मार्ग का फीता काटकर उद्घाटन किया, एवं सहयोग संस्था के पदाधिकारियो के साथ मिलकर ग्राम के सभी बुजुर्गों को कंबल बांटे । इस मौके पर डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि वाकई में जनपद में यदि कोई गांव है तो है भटपुरा रसूलपुर , यहां की गलियों में घूमने पर ऐसा लगता है कि किसी बहुत सुंदर जगह पर घूम रहे हैं । और अजय प्रताप यादव बोले कि भटपुरा रसूलपुर पंचायत विभाग में नाम रोशन कर रहा है, हमारे सभी प्रधानों को बिल्कुल इसी प्रकार से कार्य करना चाहिए । सहयोग संस्था के संस्थापक शाहनवाज खा एडवोकेट ने बताया कि यह बहुत सुंदर समय है एक साथ दो कार्य ग्राम पंचायत में...

लखनऊ।गोमती नदी के किनारे 43 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाएगा एलडीए

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
गोमती नदी के किनारे 43 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाएगा एलडीए प्राधिकरण बोर्ड ने ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए भूखण्डों के नियोजन के प्रस्ताव को दी मंजूरी सहारा बाजार के दुकानदारों के हितों की रक्षा करेगा एलडीए, विस्थापन नीति के तहत आवंटित की जाएंगी दुकानें लखनऊ।शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे अवैध कब्जे से खाली करायी गयी 43 एकड़ जमीन पर एलडीए अपना ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच करेगा। गोमती नदी के किनारे प्राइम लोकेशन पर स्थित इस भूमि पर ग्रुप हाउसिंग के 11 और व्यावसायिक उपयोग का 01 भूखण्ड नियोजित किया जाएगा। इसके अलावा 15 प्रतिशत हिस्से में ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा। एलडीए बोर्ड ने इसके प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।  उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में ग्राम-सरसवां की 43.051 भूमि को प्राधिकरण द्वारा अर्जित किया गया था। लंबे समय से खाली पड़ी उक...

बदायूँ सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा में किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बदायूॅ- दातागंज मार्ग पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज की मांगा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूँ सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा में किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बदायूॅ- दातागंज मार्ग पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज की मांगा। बदायूँ ।समाजवादी पार्टी बदायूं लोकसभा से सांसद आदित्य यादव ने आज लोकसभा में शीतकालीन सत्र दौरान आज अपने संसदीय क्षेत्र बदायूं के गन्ना एवं अन्य किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बदायूॅ- दातागंज मार्ग पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में अपनी बात रखी । अपने संबोधन में आदित्य यादव ने कहा कि अध्यक्ष महोदय मैं अपने लोकसभा क्षेत्र बदायूं के एक गंभीर विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा। बदायूं और दातागंज मार्ग पर रेलवे के फाटक पर एक ओवरबिज बनाने के निर्माण को लेकर के मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। जहां पर लगातार एक बड़ा समूह किसानों का गन्ने की खेती से सीधा जुड़ा हुआ है और एकमात्र रास्ता मंडी और चीनी मि...

बदायूँ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 109 जोड़ों का हुआ विवाह सम्पन्न

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 109 जोड़ों का हुआ विवाह सम्पन्न बदायूँ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह समारोह का ब्लॉक अम्बियापुर में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में कुल हिंदू जोड़े 101 एवं मुस्लिम 08 जोड़े इस प्रकार कुल 109 जोड़ों का विवाह एवं निकाह मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।   मुख्य अथिति बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है और यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सरकार का अभिनव प्रयास है। गरीबों को केंद्र में रखकर संचालित की गई है। इस योजना अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म के लोगों को सम्मिलित किया जाता है और सम्मिलित जोड़ो का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ...

शाहजहांपुर।मुमुक्षु क्रिकेट लीग के बारहवें मुकाबले में जीत आर्ट इलेवन के नाम

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
मुमुक्षु क्रिकेट लीग के बारहवें मुकाबले में जीत आर्ट इलेवन के नाम शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में बारहवें दिन का मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की ही दो टीमों आर्ट-11 तथा यूथ-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूथ-11 टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन स्कोर किए। आर्ट-11 की टीम ने जवाबी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 126 रन बनाए और जीत अपने नाम कर ली। 35 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके जड़कर 54 रन बनाने वाले आर्ट-11 के खिलाड़ी डॉ नीलू कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इन्होंने विपक्षी टीम को 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। खेल की बेहतरीन एवं प्रभावशाली कमेंट्री डॉ आलो...

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा से 10 बीएलओ को लॉटरी के माध्यम से चयनित नाम किए घोषित

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा से 10 बीएलओ को लॉटरी के माध्यम से चयनित नाम किए घोषित 20 बीएलओ को मोबाइल फोन तथा 10 बीएलओ को दिया जाएगा कैश प्राइज शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव   जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने की घोषणा की। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को मोबाइल फोन एवं कैश प्राइज देकर प्रोत्साहित किया गया था। इसी क्रम में 4 दिसंबर को फेसबुक लाइव के माध्यम से जिलाधिकारी ने 30 नवम्बर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ में से लॉटरी द्वारा चयनित नामों की घोषणा की। जिलाधिकारी ने बताया कि 30 नवम्बर तक कुल 712 बीएलओ ने अपना कार्य 100% पूर्ण किया, जिनमें से 20 बीएलओ...

शाहजहांपुर।ग्यारहवें दिन यूथ इलेवन और एसएसएमवी इलेवन ने बिखेरा जलवा।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
ग्यारहवें दिन यूथ इलेवन और एसएसएमवी इलेवन ने बिखेरा जलवा। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग का ग्यारहवां दिन बेहद खास एवं ज़रा हटकर रहा। वजह यह रही कि आज प्लेग्राउंड पर चार टीमों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज दो मैचों का आयोजन किया गया जिसमें पहला मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम यूथ-11 तथा स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय की टीम एसएसएलसी-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। एसएसएलसी-11 की टीम ने जवाबी पारी में यद्यपि बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन लक्ष्य के दबाव में यह टीम सारे ओवर नहीं खेल सकी और 12.3 ओवर में 93 रन बनाकर आलऑउट हो गई। नतीज...