Monday, December 15

Author: Satyarath Staff

बदायूँ।राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 49071 वादों का निस्तारण ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 49071 वादों का निस्तारण । बदायूँ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा आज  जनपद बदायूँ में समय पूर्वान्ह 10ः30 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।  विवेक संगल, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा जनपद न्यायालय, बदायूँ परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित करके राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा विचार व्यक्त किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को राष्ट्रीय लोक कल्याणकारी दिवस के रूप में आयोजित किया जाना चाहिए एवं समस...

शाहजहांपुर।राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 139518 वादों का निस्तारण किया गया।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 139518 वादों का निस्तारण किया गया। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन कुल 08 पुराने वादों का निस्तारण किया गया। प्राचीनतम श्रेणी के वादो में अपर सिविल जज सी0डि0/ए0सी0जे0एम कक्ष संख्या 20 श्रीमती अवंतिका प्रभाकर द्वारा वर्ष 1993 के (बत्तीस वर्ष) पुराने के 03 वाद, वर्ष 1996 के (29 वष) पुराना 01 वाद, सिविल जज जू0डि0 कोर्ट संख्या 18 श्रीमती हिना कौसर द्वारा वर्ष 2012 (तेरह वर्ष) पुराने 01 वाद, सिविल जज जू0डि0 तिलहर श्री सुमित गुप्ता प्रथम द्वारा पाॅच वर्ष पुराने 03 वादों का निस्तारण किया गया।  राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला कारागार के बंदीगण, राजकीय बालगृह (षिषु एवं बालक) द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की स्टाॅल लगाकर प्रदर्षनी लगाई गयी। न्यायालय में विचाराधीन वादों में जनपद एवं सत्र न्यायाधीष  वि...

शाहजहाँपुर।थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा कूटरचित आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जनपद के थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा कूटरचित आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद के थाना जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से कूटरचित आधार कार्ड /जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 नफर अभियुक्त को भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार।       दिनांक 12.12.2025 को उपजिलाधिकारी जलालाबाद  को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पल्हरई, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर में कोटेदार  आरती देवी पत्नी गुड्डू राठौर के घर पर उनके पति गुड्डू राठौर द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर किसी अन्य व्यक्ति की पहचान (आईडी) का दुरुपयोग कर कूटरचित आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं तथा उक्त फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कोटा राशन का भी अनुचित लाभ लिया जा रहा है। ...

शाहजहाँपुर।थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सिंधौली में जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण अभियान का विस्तृत आयोजन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सिंधौली में जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण अभियान का विस्तृत आयोजन शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव   पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में शनिवार  को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सिंधौली में जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण अभियान का विस्तृत आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  भंवरे दीक्षा अरुण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शाहजहाँपुर,  प्रवीण मलिक, क्षेत्राधिकारी पुवायां तथा  नायब तहसीलदार पुवायां की  उपस्थिति रही। थाना समाधान दिवस के दौरान क्षेत्र से आए नागरिकों की शिकायतों को अधिकारियों द्वारा क्रमवार, गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना गया। प्रत्येक शिकायत की वस्तुस्थिति को विस्तारपूर्वक समझते हुए संबंधित प्रकरणों में मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिन प्रकरणों में तत्काल निस्तारण संभव था, उनमें मौके पर ही कार्यवाही सुनिश्चित की गई तथा शेष शिकायतों के समयबद...

बदायूँ।14 दिसम्बर को आयोजित होगा पल्स पोलियो अभियान

उत्तर प्रदेश, बदायूं
14 दिसम्बर को आयोजित होगा पल्स पोलियो अभियान बदायूँ । सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएनआईडी पल्स पोलियो अभियान 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित किया जायेगा, जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को 02 बूंद पोलियो की ड्राप पिलायी जायेगी। जिसके अंतर्गत जनजागरुकता हेतु एक रैली का शुभारम्भ 12 दिसम्बर 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं से सदर विधायक महेशचन्द गुप्ता एवं मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली में स्कूली बच्चों, अध्यापक द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भगवान परशुराम चौक, रोड़वेज, पुलिस लाइन, वन विभाग से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 14 दिसम्बर 2025 को बूथ गतिविधियां, 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक हाउस टू हाउस गतिविधियां, दिनांक 22 दिसम्बर 2025 को बी...

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने विकासखंड पुवायां अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेवां, ग्राम बस खेड़ा बुजुर्ग में तालाब, नाली, सड़क एवं श्मशान घाट आदि समस्याएं एवं कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज सम्वर्द्धन प्रक्षेत्र नाहिल का किया निरीक्षण।

Uncategorized, उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी ने विकासखंड पुवायां अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेवां, ग्राम बस खेड़ा बुजुर्ग में तालाब, नाली, सड़क एवं श्मशान घाट आदि समस्याएं एवं कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज सम्वर्द्धन प्रक्षेत्र नाहिल का किया निरीक्षण। शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  जनपद के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप प ने विकासखंड पुवायां अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेवां, ग्राम बस खेड़ा बुजुर्ग में तालाब, नाली, सड़क एवं श्मशान घाट आदि समस्याएं एवं कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज सम्वर्द्धन प्रक्षेत्र नाहिल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेवां के परिसर में मैथ पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया। मैथ पार्क में बच्चों द्वारा वृत्त, शंकु, त्रिभुज, कोण आदि मैथ के संबंध में बताया गया। जिलाधिकारी में विद्यालय ...

शाहजहांपुर।विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत। मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद के भावलखेड़ा के गांव उदियापुर में विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले पहुंच गए। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जनपद हरदोई के थाना पिहानी के गांव इटारा निवासी आलोक द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री शिखा (29) की शादी 10 मई को थाना रोजा के गांव उदियापुर निवासी ब्रजकिशोर के पत्र वागेश शुक्ला के साथ की थी। शुक्रवार की सुबह उनके दामाद ने सूचना दी कि शिखा को सांस लेने की तकलीफ हो रही थी, अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। जब वह परिजनो के साथ पुत्री शिखा के ससुराल पहुंचे तो देखा उसके मुंह नाक से खून बह रहा था। उन्होंने पुत्री के ससुराल वाल...

शाहजहांपुर।कोहरे ने दो युवकों की ली जान, कटरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
कोहरे ने दो युवकों की ली जान, कटरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा —टक्कर इतनी भीषण कि बाइक के उड़े परखच्चे, एक युवक गंभीर शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  घना कोहरा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। शुक्रवार सुबह मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के लखनऊ–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोहरा इतना गाढ़ा था कि कुछ ही कदम की दूरी पर भी दृश्यता नहीं थी। इसी दौरान बरेली की ओर से कटरा लौट रहे तीन युवक अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जोरदार टक्कर से बाइक चकनाचूर हो गई और टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग निकला।हादसे में ग्राम भमौरी के मझरा गौटिया निवासी पप्पू मौर्य (32) और संजीत यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका साथी मोहित कुशवाह...

बदायूँ । जनपद के थाना कुवंरगाँव पुलिस द्वारा वाँछित गौकश अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूँ । जनपद के थाना कुवंरगाँव पुलिस द्वारा वाँछित गौकश अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार ।  एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद ।    बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर  विजयेन्द्र द्विवेदी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुंवरगांव पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम हुसैनपुर के जंगल में आते हुए सदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तो व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में व्यक्ति के दाहिने पैर की पिंडली मे गोली लगी । घायल अभियुक्त को पु...

बदायूँ।नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में छात्रों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प

उत्तर प्रदेश, बदायूं
नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में छात्रों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प बदायूँ । राजकीय इन्टर कॉलेज बदायूं में गुरुवार को नशा मुक्ति व तंबाकू निषेध युवा अभियान 3.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित छात्रों को नशा एवं तंबाकू से मुक्ति के प्रति जागरुक किया गया। छात्रों को जागरूक किया गया कि सिगरेट, बीड़ी और अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन को छोड़ना स्वास्थ हित में है तथा जानलेवा बीमारी जैसे कैंसर से दूरी बनाये रखने में सहयोगी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा समस्त उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों को संकल्प दिलाया गया कि मैं गंभीरता से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं सिगरेट, बीड़ी, और अन्य तंबाकू उत्पादों सहित सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन छोडूंगा तथा अपने आस-पास उन लोगों का समर्थन और प्रोत्साहन करूंगा जो तंबाकू छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष...