कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के खेतों में किसानों से की मुलाकात, मूंगफली की ‘निराई-गुड़ाई’ में लिया हिस्सा।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के खेतों में किसानों से की मुलाकात, मूंगफली की 'निराई-गुड़ाई' में लिया हिस्सा।
गुजरात। केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुजरात के जूनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने मूंगफली की खेती कर रहे किसानों से बातचीत की और खेतों में जाकर उनकी खेती की स्थिति का जायजा लिया।
मंत्री ने खुद खेत में उतरकर मूंगफली की ‘निराई-गुड़ाई’ की और किसानों के अनुभवों को प्रत्यक्ष रूप से समझा। उन्होंने फसल की उन्नत किस्मों, बीज की गुणवत्ता, खाद, सिंचाई और उत्पादन तकनीकों के बारे में किसानों से विस्तार से जानकारी ली।
किसानों ने उन्हें खेती से जुड़ी मौसमी दिक्कतों, बाजार में मिल रहे मूल्य और सिंचाई की समस्याओं के बारे में बताया।
शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात में विकसित मूंगफली की उन्नत किस्म ‘गिरनार-4’ के बारे में अधिकारियों स...







