Sunday, December 14

रामपुर।सोनम से भी आगे निकली रामपुर की ग़ुलअपशा अपने मंगेतर को प्रेमी से कैडनैप करवाकर उतरवाया मौत के घाट

सोनम से भी आगे निकली रामपुर की ग़ुलअपशा अपने मंगेतर को प्रेमी से कैडनैप करवाकर उतरवाया मौत के घाट

मुजीब खान

रामपुर ।अभी लोगो के दिमाग से मध्यप्रदेश का सोनम कांड नहीं उतरा होगा जिसमें अपने प्रेमी के साथ मिलकर सोनम ने हनीमून पर अपने पति की हत्या की थी लेकिन रामपुर की ग़ुलअपशा सोनम से भी आगे निकली उसने अपने माता पिता द्वारा तय की हुई शादी से एक दिन पहले ही अपने प्रेमी और प्रेमी के दोस्त से अपने मंगेतर को बाइक से किडनैप करवाकर उसकी जंगल में हत्या करके शव फेंक दिया लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए मंगेतर के हत्यारे ग़ुलअपशाके प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए केस से पर्दा हटा दिया । पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज जिसमें दो युवक मंगेतर को बाइक पर बीच में बैठा कर ले जा रहे है साफ दिखाई दे रहे है के आधार पर पूरा केस वर्क आउट करते हुए ग़ुलअपशा को भी गिरफ्तार कर लिया है ।

 हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा था कि रामपुर में एक प्रेमी ने प्रेमिका के मंगेतर को मौत के घाट उतार दिया। अपने साथी के साथ मिलकर वह प्रेमिका के मंगेतर को सुनसान इलाके में ले गया और उसकी हत्या कर शव को जंगल मे छुपा दिया। परिजनों ने जब युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस खोजबीन में जुट गई। पुलिस जांच में प्रेमी द्वारा प्रेमिका के मंगेतर की हत्या का खुलासा हुआ।

जानकारी के अनुसार गंज थाना क्षेत्र के फकीरों वाला फाटक निवासी निहाल की 15 जून को भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव निवासी आशक अली की बेटी गुलफशां से होनी थी। शादी से एक दिन पहले यानि 14 जून को वैवाहिक कार्यक्रम के बीच एक फोन कॉल निहाल के पास आया था,जिसमें फोन करने वाले ने खुद को दुल्हन का चाचा भाई बताते हुए कपड़े का नाप दिलाने के लिए बाजार चलने को कहा था। इसके बाद निहाल दो युवकों की बाइक पर बैठकर चला गया था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में पहले एक आरोपी को पकड़ते हुए उसकी निशानदेही पर निहाल का शव अजीमगर से बरामद कर लिया। निहाल का शव मिलने के बाद उसके परिजन सदमे में आ गए। दुल्हन गुलफशां पर हत्या की साजिश रचने का आरोप

निहाल के भाई नायब की ओर से गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें निहाल की होने वाली दुल्हन गुलफशां पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि गुलफशां के इशारे पर उसके प्रेमी सद्दाम ने अपने दो साथियों साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। गुलफशां समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला

पुलिस ने गुलफशां समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और फिर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इस प्रकरण में पुलिस अब तक घटना के मुख्य आरोपी सद्दाम और उसके साथी फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब इस मामले में नामजद गुलफशां और गांव के ही अनीस की भूमिका की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *