
प्रेमी घर बैठी थी पत्नी तभी पहुंच गया पति दांत से काटकर अलग कर दी नाक
मुजीब खान
हरदोई । जनपद में पत्नी के अवैध संबंधों का का एक ऐसा मामला देखने को मिला कि पति ने प्रेमी घर अपनी पत्नी को रंगे हाथ पकड़ लेने के बाद गुस्से में आकर अपने दांतों से उसकी नाक काटकर अलग कर दी घायल अवस्था में पत्नी कटी नाक एक डिब्बे में लेकर थाने पहुंची जिसपर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया ।
दरअसल, महिला का गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई थी। इस दौरान जानकारी होने पर महिला का पति उसे लेने प्रेमी के घर पहुंच गया। पति ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला के इनकार पर नाराज पति ने दांतों से उसकी नाक काट ली। घटना के बाद महिला का प्रेमी महिला की कटी हुई नाक डिब्बी में लेकर थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति को गिरफ्तार किया है। साथ ही महिला को उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मामला जिले में थाना हरियावा के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव का है। यहां के रहने वाले रामखेलावन की पत्नी पूजा देवी का गांव के ही रहने वाले सुशील कुमार के साथ पिछले 10 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति रामखेलावन पूजा देवी को उसके प्रेमी सुशील कुमार से बातचीत करने से मना करता था। पति के टोकने से नाराज पत्नी बुधवार सुबह गांव में अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई. कुछ देर बाद जब पति को पता चला तो वह पीछे से पहुंच गया पति रामखेलावन ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की और घर चलने के लिए कहा लेकिन महिला ने वापस लौटने से मना कर दिया।

