
बाल गृह में बच्चो को पीटने वाली महिला ने लगाया शिकायकर्ता और प्रभारी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
मुजीब खान
शाहजहांपुर । बीते दिनों शाहजहांपुर के बाल गृह में एक महिला केयर टेकर द्वारा बच्चो को बेरहमी से पीटने का विडियो वायरल हुआ था जिसमें प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए प्रभारी को बर्खास्त कर दिया था जिसकी शिकायत मुकेश दीक्षित नामक नेता द्वारा की गई थी अब इस केस में नया मोड आ गया है जिसमें उक्त महिला ने बाल गृह प्रभारी नेम चन्द्र और शिकायत कर्ता मुकेश दीक्षित पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल भी करवाया है ।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि महिला को पिछले वर्ष समाज कल्याण विभाग द्वारा अजीजगंज स्थित बाल गृह में तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार केंद्र प्रभारी नेमचंद तभी से उसे परेशान कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि नेमचंद ने कथित तौर पर बच्चों की पिटाई का एक वीडियो भी बनाया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया।।प्राथमिकी के अनुसार, नेमचंद और सहकर्मी मुकेश दीक्षित ने कथित तौर पर महिला को नौकरी से निकलवाने की धमकी दी और पिछले एक साल में कई बार उससे दुष्कर्म किया। हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें महिला बच्चों को पीटती दिख रही कि एक सप्ताह पहले प्रशासन ने उस घटना के संबंध में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारी ने बताया कि नेमचंद और मुकेश दीक्षित पर सामूहिक दुष्कर्म और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

