
लालगंज तहसील परिसर में भारी जल जमाव से बढ़ी समस्या
लालगंज (आजमगढ़ )। आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज के तहसील परिसर में भारी जल जमाव से बढ़ी समस्या सोमवार को देर रात हुई पहली बारिश में ही तहसील कार्यालय व आवासीय परिसर में जल हुआ जमाव । मंगलवार को तहसील कार्यालय परिसर का पानी तो दिन में धीरे-धीरे कम हो गया लेकिन उपजिलाधिकारी आवास व क्षेत्राधिकारी कार्यालय आवास सहित अधिवक्ता भवन के समीप एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के आने जाने वाले आवासीय रास्ते पर लगा है गन्दे पानी का जल जमाव से लोगों की बढ़ी मुश्किल। अधिवक्ता कृष्ण कुमार मोदनवाल, जितेन्द्र सिंह ने बताया कि लालगंज तहसील परिसर की जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं है।नगर पंचायत द्वारा बनाए गए नाले का ढाल सही नहीं है । जिससे नगर का पानी बरसात में तहसील परिसर में उल्टा आ जाता है । जिससे भारी जल जमाव एवं गंदगी जमा हो जाती है अधिवक्ता, वादकारी, कर्मचारियों को गंदे पानी से पैदल गुजरना पड़ता है ।
