कूबां पीoजी oकॉलेज आजमगढ़ में किया गया योगाभ्यास।
लालगंज आजमगढ़
कूबां पी जी कॉलेज दरियापुर नेवादा आजमगढ़ में 17 जून को प्राचार्य प्रोo अभिमन्यु यादव एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में योग सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा दरियापुर नेवादा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं ने सुबह 6:00 बजे योगाभ्यास किया कार्यक्रम का संचालन डॉ राणा प्रताप सिंह ने किया।
