
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
लालगंज आजमगढ़।जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मईखरगपुर गांव के समीप एन एच 233 पर बाइक सवार का रविवार देर शाम शव मिलने से सनसनी मच गई। देखते ही देखते भिंड इकट्ठा होने लगी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। बाइक सवार रोड की बाई तरफ लहूलुहान अवस्था में 10 फिट रोड से नीचे पड़ा था। मौके पर पहुंची गंभीरपुर थाना पुलिस ने युवक की पहचान सोनू गौड पुत्र शोभी निवासी भदुली (सुरसी) थाना सिधारी के रूप में हुई ।पुलिस अनुसार युवक की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की शादी हो गई है। मृतक दिल्ली में रहकर रोजी रोटी चलाता था। दिल्ली से एक हफ्ता पहले घर आया था। और यही राज मिस्त्री का कार्य करने लगा था। गोसाई की बाजार किसी कार्य बस आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेज दिया।
