
मन्दिर जाने के रास्ते मे खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के व्यस्त बाजार के मुख्य मार्ग से होकर हिन्दू धार्मिक स्थलों के रास्ते पर मीट मछली मुर्गा की दुकान को हटाये जाने का मांग जोर पकड़ता जा रहा है। उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा को सौंपे गये मांग पत्र में रास्ते में गंदगी फैलाए जाने पर एतराज़ व्यक्त करते विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह चन्देल राजू ने सन् चिरयिया माई व प्राचि दुर्गा मन्दिर के धार्मिक स्थलों के रास्ते में मीट मछली मुर्गा आदि को खुले में बेचकर जन भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए जनहित में ऐसे स्थानों से इस तरह की हरकत से मना करने को कहा है। श्री चन्देल ने आगे कहा है कि इस कार्य से मंदिर आने जाने वाले भक्तों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह मांस मछली की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन उचित कार्रवाई करके बन्द कराने की दिशा में पहल करें।

