Sunday, December 14

बरेली।अपहरण करके दुष्कर्म के प्रयास में महिला ने दर्ज कराया बीजेपी युवा मोर्चा नेता सहित चार पर मुकदमा

अपहरण करके दुष्कर्म के प्रयास में महिला ने दर्ज कराया बीजेपी युवा मोर्चा नेता सहित चार पर मुकदमा

मुजीब खान

बरेली । जनपद के थाना फरीदपुर कोतवाली में एक महिला की तहरीर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नेता सहित चार लोगों पर अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कराया है ।

जानकारी के अनुसार फरीदपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रदीप यादव अरविंद यादव सहित चार लोगों के विरुद्ध एक महिला ने अपहरण करके घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किए जाने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजाकृत कराते हुए बताया कि वह बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी है उसकी शादी फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसने आरोप लगाया कि उसका पति उसे सड़क हादसा दिखा कर उसे मार डालना चाहता था। उसका उसके पति के बीच न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। विगत एक जून को दोपहर में वह अपनी स्कूटी ठीक कराकर शाम छह बजे लौट रही थी। तभी भुता रोड पर उसका पति, उसके साथ भाजयुमो नेता व दो अज्ञात लोग कार से पहुंचे और उसे कार में डालकर फरीदपुर नगर के एक मकान में ले जाकर बंद कर दिया। यहां भाजयुमो नेता ने तमंचा दिखाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर मकान मालिक पहुंच गई, उन्हें देखकर आरोपी भाग गया।

महिला ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी और कहा कि दुष्कर्म करने के बाद मारकर उसका शव गायब कर देगा। महिला ने एसएसपी से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई थी। वहीं, आरोपी नेता का गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ था। महिला की तहरीर पर आज फरीदपुर पुलिस ने दो नामजद व दो अन्य अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *