
प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा , विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को जताया आभार
जौनपुर।बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग के 4 लेन चौड़ीकरण और उच्चीकरण की घोषणा पर क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का धन्यवाद और आभार प्रकट किया है। बता दे किसके लिए विधायक रमेश चंद्र मिश्रा लगातार प्रयासरत थे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इसकीमांग की थी।
विधायक रमेश मिश्रा ने कहा यह मार्ग प्रयागराज, जौनपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ और गोरखपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है और कुंभ मेले व अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन का प्रमुख मार्ग है। प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही इस मार्ग पर होती है, जिससे यातायात दबाव और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि कई वर्षों से इस मार्ग के चौड़ीकरण और उन्नयन की मांग लगातार की जा रही थी। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री से इस बाबत कई बार पत्राचार और निवेदन किया गया था। अब जब सरकार ने इस मार्ग को 4 लेन में विस्तारित करने की घोषणा की है, तो यह पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है।
विधायक ने इस ऐतिहासिक निर्णय को जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। वहीं इसकी घोषणा होने के बाद क्षेत्रीय जनता भी खुश है और क्षेत्रीय जनता को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

