
कम्पोजिट विद्यालय भीखा छपरा में समर कैंप का समापन, सी ओ ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर प्रतिभागियों को किया सम्मानित।
संजीव सिंह बलिया। जनपद के कम्पोजिट विद्यालय भीखा छपरा में चल रहे 20 दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों के प्रति रुचि विकसित करना था।
इस दौरान बच्चों ने चित्रकला, हस्तकला, कहानी लेखन, कविता पाठ, संगीत एवं नृत्य सहित कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। साथ ही विज्ञान एवं गणित विषयों में रोचक प्रयोग और मॉडल बनाकर बच्चों ने अपने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी फहीम ,विशिष्टअतिथि पंकज मिश्र, इंस्पेक्टर कीर्ति त्रिपाठी ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किए बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।अपने सम्बोधन में बच्चों के उत्साह एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।उन्होंने विद्यालय के परिवेश, गतिविधि आधारित शैक्षणिक योजनाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने का मार्गदर्शन दिया।

