Sunday, December 14

बरेली।विगत 4 जून से लापता सिपाही का किराए के मकान में खून से लथपथ मिला शव पत्नी और बेटी लापता

विगत 4 जून से लापता सिपाही का किराए के मकान में खून से लथपथ मिला शव पत्नी और बेटी लापता

बरेली । आज सुबह जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ मोहल्ले में एक किराए के मकान में एक सिपाही का शव खून से लथपथ मिला बताया जा रहा है कि सिपाही अपनी पत्नी एक बेटी के साथ किराए पर रहता था लेकिन शव अकेले घर में मिला पत्नी और बेटी लापता थे सिपाही विगत 4 जून से लापता था बताया जा रहा सिपाही पहले से ही निलबिंत चल रहा था । मृतक सिपाही की पहचान संभल निवासी 38 वर्षीय मुकेश कुमार त्यागी के रूप में हुई है। पुलिस को हत्या की आशंका है। सिपाही का शव मिलने की सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्या और एसपी सिटी मानुष पारिख सीओ अजय कुमार और सुभाषनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और एक पहलू का गहनता से अध्ययन किया सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही मुकेश कुमार त्यागी 2011 बैच का सिपाही था और 4 जून से ड्यूटी से गायब चल रहा था। उससे पहले वह कोतवाली से निलंबित था। अधिकारियों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। एसएसपी ने बताया कि आशंका है कि आपसी झगड़े में किसी टाइल्स या दीवार से सिर टकराने के चलते उसकी मौत हुई हो। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उसकी पत्नी तरुणा और बेटी परी से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन दोनों का फोन बंद है और उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *