Friday, December 19

बलिया।एबीवीपी का संगठन के नगरा ईकाई का गठन सम्पन्न 

एबीवीपी का संगठन के नगरा ईकाई का गठन सम्पन्न 

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् संगठनात्मक जिला रसड़ा के नगरा नगर की नवीन इकाई का गठन तेजस पैलेस में संपन्न हुआ। जिसमें सुभाष इंटर कॉलेज शिक्षक श्री शंभू नाथ सिंह को नगर अध्यक्ष एवं अखण्ड कुमार को नगर मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे भारत में अपने इकाइयों के बल पर ही राष्ट्रव्यापी कार्य करता है। नगर उपाध्यक्ष के रूप में अभिषेक सिंह, हरिओम चौहान, राकेश कुमार, अवधेश सिंह, सह मंत्री के रूप में नवनीत सिंह , हंसराज यादव, राज सिंह, विशाल गुप्ता

 समेत अनेक आयामों एवं गतिविधियों के भी प्रमुख तथा सह-प्रमुख बनाएं गए। जिला संयोजक दिव्यांश पांडेय ने नवीन इकाई की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे देश में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। जिला संगठन मंत्री ऋषभ ने कहा कि ज्ञान, शील व एकता के दर्शन पर कार्य करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक छात्र संगठन हैं। एबीवीपी में पद नहीं, बल्कि दायित्व होता है। क्योकि पद का मद होता है और दायित्व का बोध होता हैं। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित और राष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है एवं देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है।

दलगत राजनीति से परे समस्याओं के अपेक्षित समाधान हेतु परिषद द्वारा व्यापक पहल भी किया गया है। इसके फलस्वरूप परिषद की गतिविधियां निरंतर, क्रमबद्ध ढंग से गतिशील हैं तथा सार्थक सिद्ध हुई हैं। कार्यक्रम का संचालन राहुल चौबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांत कार्यसमिति सदस्य शानू शर्मा, दिव्यांश पांडेय, आकाश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *