
माँ ने अपने 6 वर्षीय पुत्री व 3 वर्षीय पुत्र का गला घोंटा ,पुत्री की मौत ,घायल पुत्र अस्पताल में भर्ती ।
लालगंज आजमगढ़ । पुत्र कुपुत्र हो सकता हैं ,माता कुमाता नही यह कहानी चरितार्थ करते हुए, माँ ने अपने ही 6वर्षीय पुत्री व 3 वर्षीय पुत्र का गला घोंटा ,पुत्री की मौत ,घायल पुत्र अस्पताल में भर्ती ,
बताते चलें कि थाना क्षेत्र ग्राम गौरा गांव निवासी सुनील यादव पुत्र जियालाल यादव लखनऊ राजधानी में चार पहिया वाहन चालक हैं ।अपने सगे भाई मनीष यादव की शादी में 20 दिन पूर्व परिवार के साथ घर आया था ,मंगलवार को लखनऊ जाने से एक दिन पहले सोमवार को देररात्रि पत्नी ने अपने ही दोनों बच्चों को मारपीट रही थी , पति के मना करने पर नागवार लगा उग्र रूप धारण कर स्वयं को अपने को फाँसी लगाने को दौड़ने लगी लोगो ने पकड़ लिया ,बावजूद इसके नही मानी देररात्रि अपनी 5 वर्षीय पुत्री का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दी ,वही 3 वर्षीय पुत्र गला घोंटने से जीवन मौत से आजमगढ़ निजी अस्पताल में जूझ रहा हैं ,मौत की सूचना पर घटना स्थल पहुँची मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया ,पति ने मेंहनगर पुलिस को पत्नी के विरुद्ध तहरीर दिया है।
