
शादी के तीसरे दिन पेड़ से लटका मिला युवक का शव परिजनों ने लगाया हत्या कर शव लटकाने का आरोप।
बदायूं । जिस घर में दो दिन पहले एक युवक की शादी की धूम थी धूमधाम से बारात गई और दुल्हन को विदा करके लाई अभी शादी की खुशिया मनाई ही जा रही थी तभी इस परिवार अचानक दुख का बज्रपात हो गया तीन दिन पूर्व जिस युवक के सर पर सेहरा सजा था आज उसी युवक शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिलने से घर में मातम छा गया 
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा वही परिजनों युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच की बात कह रही है । जानकारी के अनुसार युवक बीती शाम सात बजे से घर से निकला था, काफी देर तक न लौटने पर परिजनों ने उसकी रात 12 बजे तक तलाश की। नहीं मिलने पर डायल 112 को भी सूचित किया। सुबह पांच बजे खेत पर गए लोगों ने युवक के शव को देखा तो परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नई नवेली दुल्हन सहित परिवार के सभी लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे जहां उसका लटका मिला। 
मामला अलापुर थाना क्षेत्र के मोहन नगला गांव का है। जहां ओमपाल के 21 साल के बेटे अक्षय कुमार लोधी की सात जून को दातागंज अमृतापुर से शादी हुई थी। आठ जून को विदा होकर बारात घर पहुंची थी। बीती शाम अक्षय कुछ देर में लौटकर आने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद मंगलवार 10 जून को शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर दातागंज सीओ केके तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव को पेड़ से नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ के मुताबिक परिजन जो तहरीर देंगे उसके साथ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

