
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 10 छात्र जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड में चयनित
जॉब फेयर-2025: 12-13 जून को आयोजित होगा मेगा प्लेसमेंट इवेंट
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के लिए एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि सामने आई है। विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित चल रहे कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, बेंगलुरु ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग के 10 छात्रों का चयन अप्रेंटिस ट्रेनी/ग्रैजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी पद के लिए किया है।
चयनित छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं —
प्रिया सोनकर, प्रज्ञा सिंह, श्रेया सिंह, साक्षी मिश्रा, स्मृति पांडेय, सुजीत कुमार, उर्वी मिश्रा, श्रेया आर्या, विष्णु मौर्य और शैलेश गिरी।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्लेसमेंट प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित हुई। पहले चरण में प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने संस्थान के छात्रों को कंपनी प्रोफाइल, जॉब रोल, सैलरी स्ट्रक्चर और सेवा शर्तों की जानकारी दी। इसके पश्चात योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया।
इस दौरान कंपनी से डिप्टी जनरल मैनेजर अमर दीप यादव, सीनियर एग्जीक्यूटिव मनोज कुमार यादव और अश्वनी जैसवाल की उपस्थिति में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई।
प्लेसमेंट समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि आगामी जॉब फेयर-2025 का आयोजन 12 व 13 जून को विश्वविद्यालय में किया जाएगा। इस मेगा इवेंट में 8 प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय के साथ-साथ संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर होगा।
कार्यक्रम में उप-समन्वयक सुशील कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्लेसमेंट सेल की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. विशाल यादव, श्याम त्रिपाठी, दिनेश अस्थाना सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

