Thursday, December 18

बदायूं।ईद-अल-अज़हा को लेकर डीएम व एसएसपी ने किया शहर में फुट मार्च

ईद-अल-अज़हा को लेकर डीएम व एसएसपी ने किया शहर में फुट मार्च

बदायूँ। ईद-अल-अज़हा(बकरीद) को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह व पुलिस और प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फुट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।

फुट मार्च का उद्देश्य शहरवासियों में सुरक्षा का भाव पैदा करना और शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का संदेश देना था। वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करते हुए त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार के दौरान कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दे और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करे। प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *