
पोषण पोटली का हुआ वितरण
मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य मछलीशहर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह के आदेशानुसार CHC मछलीशहर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मेजर तपिश कुमार के नेतृत्व में पंजीकृत कुल 98 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। पोटली में, प्रोटीन पाउडर, चना, सत्तू, दाल, रिफाइंड, दलिया, बिस्किट, लाई, बेसन आदि शामिल थे। भारत सरकार ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में, क्षय रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य टीबी मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और उपचार को अधिक प्रभावी बनाना है। क्षय रोगियो फिरोज अली, मोनू बनवासी, आंचल मौर्य, पूजा पटेल, मीरा गौतम, शहनवाज इत्यादि को चिकित्सा अधीक्षक के अलावा चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, डॉ अमरेश चंद्र अग्रहरी, डॉ अमरनाथ यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र मणि विश्वास वीरेंद्र कनौजिया जनार्दन पांडे एनम शा पांडे ने पोषण पोटली का वितरण किया। अधीक्षक डॉक्टर तपिश कुमार ने क्षय रोगियों को स्वास्थ्य सुधार के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण सलाह दिए। जिसमें नियमित दवा का सेवन 6 से 9 माह तक बिना गैप किए दवा का सेवन, नियमित रूप से बलगम की जांच, स्वच्छता का ध्यान रखना, पोषक आहार का सेवन करने, आदि के बारे में बताया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र विश्वास ने बताया कि क्षय रोगी हमेशा मास्क पहने, इधर-उधर थूकने की आदत से बचें और थूक को ढके हुए कंटेनर में रखें, कमरों में हवा का प्रवाह रखें, क्षय रोग से ग्रसित होने पर लोग मानसिक तनाव तथा अकेलापन महसूस करते हैं।इसमें परिवार तथा समाज का सहयोग बहुत जरूरी है। साथ ही साथ नियमित जांच आवश्यक है।

