
समर कैम्प में लगी प्रतिभा निखार कार्यशाला: बच्चों ने सीखा कच्चे माल से अगरबत्ती बनाने की विधि, तैयार किया गुलाब जल
संजीव सिंह बलिया।जिले के बैरिया ब्लॉक स्थित कम्पोजिट विद्यालय भिखाछपरा पर शुक्रवार को अलग नजारा दिखाई दिया।21 मई से 10 जून तक चलने वाले समर कैम्प में बच्चों नेजीवन ज्योति के निर्देशन में कच्चे माल से अगरबत्ती बनाने के साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों से गुलाब जल तैयार किया। बच्चों का यह हुनर उनकी सीखने की काबिलियत को दर्शा रहा था। इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच, आत्मविश्वास और जीवन कौशल का विकास करना है। कैंप में रचनात्मक लेखन, चित्रकला, खेलकूद, संगीत, विज्ञान परियोजनाएं और योग जैसी गतिविधियां कराने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को बुलाकर विविध जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अनुदेशक जीवन ज्योति ने अगरबत्ती उद्योग में प्रयुक्त कच्चे पदार्थों की जानकारी व उनकी पहचान करवाई। साथ ही विभिन्न प्रकार की अगरबत्तियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके बाद इनका फार्मूला एवं प्रायोगिक प्रदर्शन हुआ।
इसके अलावा ado पंचायत उमेश सिन्हा ने बच्चों को पंचायत राज से जुड़ी जानकारी दी तथा वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाशसिंह ने दैनिक जीवन मे अखबार का महत्व पर अपना विचार प्रस्तुत किया।

