Sunday, December 14

आजमगढ़।प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट – पीटकर हत्या

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट – पीटकर हत्या

लालगंज आजमगढ़ ।जिले के मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत ग्राम बरवां में मंगलवार की रात्रि में लगभग 10:00 बजे प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची ग ई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन में जुट गई। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली ग्राम निवासी अमित राजभर मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव की लड़की से विगत चार-पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़के के परिजन दोनों की शादी के लिए राजी थे लेकिन लड़की के परिजन राजी नहीं थे। बुधवार की रात अमित प्रेमिका से मिलने के लिए बरवां गांव पहुंच गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे पड़कर पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ लालगंज और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *