Monday, December 22

बलिया।बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय थाना परिसर में ईद-उल अजहा (बकरीद) त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष कौशल पाठक, तहसीलदार राजेश यादव उपस्थित रहे. बैठक में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि बकरीद का त्यौहार शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया जाए। शासन की गाइड लाइन को किसी प्रकार से कोई उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि किसी भी सार्वजनिक का स्थान पर जानवरों की कुर्बानी न दिया जाए. बैठक में स्थानीय नगर पंचायत के साथ ही ग्रामीण अंचलों के गणमान्य जन मौजूद रहे।

बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, एडवोकेट सफीक अहमद, पप्पू कुरैशी, जुल्फिकार राईन, नसीम इराकी, यूनुश अहमद, प्रह्लाद सिंह, काशीनाथ जायसवाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *