Monday, December 22

जौनपुर।साइबर अपराध से बचाव के लिए तकनीकी ज्ञान और जागरूकता जरूरी – कुलपति

साइबर अपराध से बचाव के लिए तकनीकी ज्ञान और जागरूकता जरूरी – कुलपति

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में बुधवार को साइबर क्राइम थाना और विश्वविद्यालय के साइबर क्लब की ओर से साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नई तरह की साइबर ठगी और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बचने के लिए लोगों को तकनीक की जानकारी और जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी लोगों की अज्ञानता का फायदा उठाकर डराकर या धोखे से ठगी करते हैं, इसलिए सावधानी जरूरी है।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि साइबर अपराध से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि धैर्य से काम लेकर सही तरीके से शिकायत करें। उन्होंने बताया कि आज पहले की तुलना में लोगों में जागरूकता बढ़ी है, जिसके चलते अपराधियों को पकड़ना आसान हो गया है।

साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि आजकल डिजिटल अरेस्ट, यानि किसी को खुद को पुलिस, सीबीआई या आरबीआई अफसर बताकर डराना, एक आम साइबर ठगी बन चुका है। ऐसे मामलों में सीधे साइबर क्राइम पोर्टल या नजदीकी साइबर थाने में शिकायत करनी चाहिए।

संग्राम यादव ने बताया कि इन दिनों इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, लोन एप फ्रॉड और गेमिंग एप के जरिए ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने सलाह दी कि कोई भी “पैसा डबल” करने का लालच दे तो सतर्क रहें। साथ ही बच्चों को गेमिंग एप से दूर रखने की सलाह दी।

डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, जो विश्वविद्यालय के साइबर क्लब के नोडल अधिकारी हैं, ने नए साइबर अपराधों के तरीकों पर जानकारी दी और सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. शशिकांत यादव, संजय सिंह, ऋचा सिंह, सुशील प्रजापति, और साइबर थाने के अधिकारी सुगम यादव और आकांक्षा सिंह समेत कई शिक्षक, अधिकारी और छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *