Thursday, December 18

जौनपुर।शांति समिति की बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण और स्वच्छ ढंग से मनाने के निर्देश

शांति समिति की बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण और स्वच्छ ढंग से मनाने के निर्देश

जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक हुई। इसमें गंगा दशहरा, बकरीद और अन्य आगामी त्योहारों की तैयारी को लेकर अहम निर्णय लिए गए।

जिलाधिकारी ने बकरीद पर साफ-सफाई, कानून-व्यवस्था और नियमों के पालन के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ईदगाहों में सफाई कराई जाए और खुले में मांस बिक्री पर रोक रहेगी। बर्ड फ्लू को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मांस व्यापारियों से इस विषय में संबंधित अधिकारी बैठक करें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बकरीद पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए और केवल पहले से तय स्थानों पर ही कुर्बानी दी जा सकती है। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। नमाज भी पारंपरिक स्थानों पर ही पढ़ी जाए, सड़कों पर नहीं।

गंगा दशहरा (4 जून) के अवसर पर मंदिरों और घाटों की सफाई तथा स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान शुरू होगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर सभी से भागीदारी की अपील की गई। योग भी निर्धारित स्थानों पर ही किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने गोमती नदी से जलकुंभी हटाने का निर्देश भी नगर निकाय को दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी को त्योहारों के दौरान अस्पतालों में डॉक्टर, दवाएं और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। गोकशी में लिप्त अपराधियों पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने नई परंपराएं शुरू न करने की भी अपील की।बैठक में सीडीओ ध्रुव खाडिया, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित कई अधिकारी और समिति सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *