Tuesday, December 16

आजमगढ़।जमीनी विवाद में मार पीट, तीन घायल 

जमीनी विवाद में मार पीट, तीन घायल 

आजमगढ़ ।जनपद के महराजगंज थाना अंतर्गत रामपुर कटया निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद इस्लाम के घर पर उनके पट्टीदारों ने 31 मई को रात 9:00 बजे घर में घुसकर मोहम्मद कैफ और उनके बेटे तथा पत्नी तथा मोहम्मद कैफ के चाचा साहबान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। और दरवाजे पर खड़ी ऑटो रिक्शा जिसको रोड पर चला कर मोहम्मद कैफ अपना जीविको पार्जन करता था उसको भी लाठी डंडे से तोड़ दिया गया। साथ साथ दरवाजे पर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त किया गया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायलों को ग्रामीणों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। मोहम्मद कैफ के चाचा साहबान को लाठी डंडे से पेट, हाथ, गर्दन और कंधे पर गंभीर चोटें आई है। सहबान के बेटे को भी कंधे हाथ और पीठ पर चोटें आई है। मोहम्मद कैफ ने बताया कि 6 बिस्वा बैनामे की जमीन है। जिसमें पट्टीदारों द्वारा हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर मैं तहसील पर एक बंटवारे का मुकदमा कर दिया तभी से हमारे पट्टीदार लोग हमेशा मेरे पीछे पड़े हुए हैं। कई बार हम लोगों को मार पीट चुके हैं। मेरा एक बेटा है जो विदेश जाने वाला था। वह लोग चाहते हैं कि मुकदमे में फंसा दिया जाए जिससे उसकी जिंदगी चौपट हो जाए और वह कहीं का ना रहे। मैं इस मामले में थाने पर कई बार तहरीर दिया लेकिन पुलिस इसमें कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। बल्कि मुझे ही डरा धमका कर फंसाने की बात करती है। इससे यह लगता है कि विपक्षियों द्वारा थाने पर किसी भी तरह से मैनेज किया गया है। इस मामले पर थाना अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि यह पट्टीदारी विवाद काफी दिनों से चल रहा है। मेरे भी संज्ञान में आया है। कोई न कोई कार्यवाही की जाएगी। अब देखना है कि मामले में पुलिस क्या न्यायोचित कार्रवाई करती है या लीपा पोती करके मामले को रफा दफा कर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *