
पैसा मांगने पर महिला और उसके बेटों ने मिलकर की थी रिटायर्ड अधिकारी कि हत्या , पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जौनपुर।बीते रविवार सुबह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर इलाके में रिटायर्ड अधिकारी की लाश मिली थी । पुलिस ने मामले का खुलासा 30 के भीतर करते हुए बताया बकाया पैसा मांगने पर महिला व उसके दो बेटों द्वारा मिलकर हत्या की गई थी।
पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में लक्ष्मी, उसके दो बेटे सोनू और सुनील शामिल हैं। ये सभी लोग सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
मृतक रामकृपाल यादव, खुटहन थाना क्षेत्र के गभिरन गांव के निवासी थे। उनके बेटे अवनीश यादव ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मी ने उनके पिता से कुछ पैसे उधार लिए थे। 31 मई को रामकृपाल पैसे मांगने लक्ष्मी के घर गए, जहाँ विवाद हो गया। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद लक्ष्मी और उसका बेटा सोनू शव को स्कूटी पर रखकर जेसीज चौराहे के पास नाले के किनारे फेंक आए।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपी कलीचाबाद तिराहे के पास कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की गई है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह, राजेश सिंह सेगर और भुल्लन यादव शामिल रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

