
श्री बृजेश्वर नाथ हनुमान सेवा समिति द्वारा किया विशाल भंडारे का आयोजन
मुजीब खान
शाहजहांपुर। श्री बृजेश्वर नाथ हनुमान सेवा समिति बृज विहार कॉलोनी के तत्वावधान में आज प्रथम विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमान भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा की शुरुआत होने से पूर्व सभी हनुमान भक्तों ने कन्या पूजन कर कन्या भोज का कार्यक्रम किया, जिसमें सभी बृज विहार वार्ड वासियों व कॉलोनी वासियों ने भाग लिया और इस पवित्र आयोजन को सफल बनाया और शाम 7 बजे बृजधाम मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन कर महाप्रसाद में आम पनाह और हलवे का वितरण किया गया!
इस अवसर पर हनुमान जी की भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। हनुमान जी की भक्ति करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं और उनकी कृपा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भंडारा एक ऐसा आयोजन है जिसमें लोग एकत्रित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं और भगवान की कृपा प्राप्त करते हैं। हनुमान जी की भक्ति करने से व्यक्ति को शांति और सुख की प्राप्ति होती है। उनकी कृपा से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। भंडारा और पूजन समाज के लिए बहुत आवश्यक है, इससे लोगों को एकत्रित होने और सामाजिक बंधन मजबूत करने का अवसर मिलता है। हनुमान जी की भक्ति करने से व्यक्ति को जीवन में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उनकी कृपा से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। प्रभु की कृपा से सभी भक्तों ने बालाजी महाराज का पूजन चोला चढ़ाया, जिसमें वार्ड के अधिक से अधिक लोग सहभागी रहे। इस अवसर पर हजारों हनुमान भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, जिसमें निगम के नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्रा, संजीव मिश्रा, आशीष भदौरिया, पंकज भदौरिया, कृष्ण गोपाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, पार्षद रामबरन सिंह चंदेल, अनुराग शुक्ला, पवन सिंह, लल्ला भैया,सुभाष मिश्रा, सर्वेश शुक्ला, प्रेम कुमार अरोड़ा ,सौरभ पांडे, टिंकू प्रधान,अरुण कठेरिया, विपुल, आकाश, धर्मेन्द्र सिंह आदि हनुमान भक्त प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभी ने हनुमान जी की भक्ति और प्रसाद का आनंद लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
भंडारा आयोजन समिति ने सभी उपस्थित हनुमान भक्तों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में एकता और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया। जय श्री राम! जय हनुमान! भंडारा में आप सभी का स्वागत है! आइए और प्रसाद ग्रहण कीजिए! इस प्रकार के आयोजन से समाज में प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना रहता है और हनुमान भक्तों को एक साथ आने का अवसर मिलता है।

